RJD के मंत्रियों ने जनसरोकार से संबंधित समस्याओं के समाधान के लिए ‘‘सुनवाई’’ कार्यक्रम की शुरूआत की

पटना(लाइव इंडिया न्यूज18 ब्यूरो)। बिहार प्रदेश राष्ट्रीय जनता दल के राज्य कार्यालय में उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव के निर्देश पर ‘‘सुनवाई’’ कार्यक्रम की शुरूआत दो मंत्रियों ने की। राजस्व एवं भूमि सुधार तथा गन्ना उद्योग मंत्री आलोक कुमार मेहता व सूचना प्रावैद्यिकी मंत्री मो. इसराईल मंसूरी के द्वारा जनसरोकार से संबंधित पार्टी के नेता-कार्यकर्ताओं तथा आमजनों के द्वारा प्राप्त लिखित समस्याओं का तत्परता के साथ समाधान के दिशा में पहल के लिए सुनवाई की गई। तथा संबंधित विभागों को आवश्यक कार्रवाई हेतु निर्देशित किया गया।

इस अवसर पर सैंकड़ों की संख्या में समस्याओं के निराकरण के लिए लोग आये और लिखित आवेदन दिया। कार्यक्रम दिन के 01ः00 बजे 03ः30 बजे तक चला जिसमें करीब 200 विभिन्न विभागों के साथ-साथ राजस्व एवं भूमि सुधार तथा सूचना प्रावैद्यिकी विभाग से संबंधित आवेदन प्राप्त हुए। उन लोगों के समस्याओं को दोनों मंत्री ने गौर से सुना और उस पर तत्काल कार्रवाई के लिए टेलिफोन तथा लिखित में दिशा-निर्देश संबंधित विभाग के और विभिन्न जिला के पदाधिकारियों को निर्देशित किया।

इस अवसर पर राजस्व एवं भूमि सुधार तथा गन्ना उद्योग मंत्री आलोक कुमार मेहता ने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में महागठबंधन सरकार उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव के द्वारा पढ़ाई, लिखाई, कमाई, दवाई, सिंचाई, सुनवाई एवं कार्रवाई के प्रति जो संकल्प सरकार की है। उसे पूरा करने के प्रति हम सभी संकल्पित हैं और बिहार की जनता ने जो विश्वास महागठबंधन सरकार पर किया है। उस भरोसे को तेजस्वी प्रसाद यादव के नेतृत्व में समस्याओं के समाधान के लिए राष्ट्रीय जनता दल निश्चित तौर पर कायम है। हमारा संकल्प है कि बिहार में आमजनों की समस्याएं जल्द से जल्द हल हो इस दिशा में हम आगे बढ़ रहे हैं और ये सिलसिला लगातार चलेगा।

इस अवसर पर सूचना प्रावैद्यिकी मंत्री मो. इसराईल मंसूरी ने कहा कि महागठबंधन सरकार मजबूती के साथ जनसरोकार के मुद्दे को हल करने के प्रति संकल्पित है और आज सुनवाई कार्यक्रम के माध्यम से लोगों की समस्याओं के समाधान की दिशा में हम आगे बढ़ें हैं।

इस अवसर पर प्रदेश उपाध्यक्ष सुरेश पासवान, शोभा प्रकाश कुशवाहा, प्रदेश प्रवक्ता एजाज अहमद, प्रदेश संगठन महासचिव राजेश यादव, प्रदेश महासचिव मदन शर्मा, मो. फैयाज आलम कमाल, बल्ली यादव, ई. अशोक यादव, डाॅ. प्रेम कुमार गुप्ता, देवकिशुन ठाकुर, राजेश पाल, निर्भय अम्बेदकर, प्रमोद कुमार राम, अरविन्द कुमार सहनी, नन्दू यादव, सारिका पासवान, चन्देश्वर प्रसाद सिंह सहित अन्य गणमान्य नेतागण कार्यक्रम की व्यवस्था में लगे हुए थे।

(आप हमें फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं. व्हाट्सएप ग्रुप व टेलीग्राम एप पर जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें. Google News पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें)