नवनिर्वाचित विधायकों ने लिया शपथ, कांग्रेस के शकिल अहमद ने संस्कृत में ली शपथ

पटना(आरती शर्मा)। 17वीं बिहार विधानसभा का पहला सत्र आज सुबह 11 बजे से शुरू हो गया है। यह सत्र पांच दिनों तक चलेगा। सत्र के दौरान नवनिर्वाचित विधायकों को शपथ दिलाई गई। 17वीं विधानसभा के लिए नवनिर्वाचित विधायकों सभी 243 विधायकों को दो दिनों में शपथ दिलाई जाएगी।  पहले दिन 122 और दूसरे दिन 123 विधायकों को शपथ दिलाई जाएगी। इस प्रकार शपथ ग्रहण प्रक्रिया पूरी होगी।

विधानसभा में शपथ लेतीं जदयू की नवनिर्वाचित विधायक शालनी मिश्रा।
विधानसभा में शपथ लेतीं जदयू की नवनिर्वाचित विधायक शालिनी मिश्रा।

शपथ के लिए विधानसभा पहुंचने वाले नवनिर्वाचित विधायकों को विधानसभा संचालन प्रक्रिया से संबंधित मार्गदर्शिका और पुस्तक मुहैया कराया गया है। इसके साथ ही जिन विधायकों का नंबर मंगलवार को आएगा उन्हें सेंट्रल हॉल में प्रवेश के पहले ही वापस कर दिया गया। पहली पारी में 12 बजे तक शपथ  दिलाई जायेगी। दूसरी पारी में 2 बजे से फिर शपथ प्रक्रिया शुरू होगी। पहले दो दिन प्रोटेम स्पीकर जीतनराम मांझी सदस्यों को शपथ दिला रहे हैं। तीसरे दिन विधानसभा अध्यक्ष का चुनाव होगा।

शपथ लेते कांग्रेस के शकील अहमद खान।

कांग्रेस के शकील अहमद ने संस्कृति तो कई ने मैथली में ली शपथ

कदवां से कांग्रेस विधायक शकील अहमद खान ने संस्कृत में शपथ लेकर सबको चौका दिया। वहीं मिथिला क्षेत्र से आने वाले कई विधायकों ने मैथली भाषा में शपथ लिया। राजद के चेतन आनंद व युसुफ ने अंग्रेजी में शपथ लिया। वहीं कई विधायकों हिंदी भाषा में शपथ लिया।