पटवन के दौरान करेंट लगने से युवक की मौत

औरंगाबाद(लाइव इंडिया न्यूज 18 ब्यूरो)। औरंगाबाद में करेंट लगने से 27 साल के युवक की मौत हो गई। युवक अपने खेत में पटवन करने गया था। इसी दौरान यह हादसा हो गया।

युवक की पहचान खुदवां थाना क्षेत्र के खुदवां गांव के सुरेश ठाकुर के पुत्र संतोष ठाकुर के रूप में की गई है। जानकारी के अनुसार गुरुवार की दोपहर मृतक अपने खेत में गेहूं के पटवन के लिए गया था और जैसे ही पटवन के लिए मोटर चलाने की कोशिश की। वैसे ही मोटर में आए करंट से उसे तेज झटका लगा और वह झटके से दूर जा गिरा।

युवक के करेंट लगने की सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी। आनन-फानन में घटनास्थल पर पहुंची। पुलिस ने स्थानीय लोगों के सहयोग से उसे लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ओबरा पहुंचे। वहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। युवक के मृत घोषित होने पर पुलिस ने उसके शव को सदर अस्पताल औरंगाबाद पोस्टमार्टम के लिए लाया है।