नबीनगर(औरंगाबाद)(लाइव इंडिया न्यूज 18 ब्यूरो)। नबीनगर के टंडवा थाना क्षेत्र मंे बसडीहा पंचायत के दरमी कला गांव में वामपंथी नेता स्व. भुवनेश्वर सिंह की धर्मपत्नी विरती भुवनेश्वर के निधन पर भुनेश्वर सिंह विचार मंच के बैनर तले श्रद्धांजलि व संकल्प सभा का आयोजन किया गया।
https://liveindianews18.in/naxalite-attack-plan-on-bjp-mp-sushil-kumar-from-aurangabad-failed/
कार्यक्रम की अध्यक्षता मंच के अध्यक्ष उमाशंकर सिंह ने की जबकि संचालन भ्रष्टाचार प्रतिरोध संघर्ष मोर्चा के सचिव आलोक कुमार ने किया। कार्यक्रम का शुभारंभ विरती सिंह एवं भुनेश्वर सिंह के चित्र पर माल्यार्पणएवं क्रांतिकारी गीत गाकर किया गया। कार्यक्रम में वक्ताओं ने कहा कि मृत्यु एक आम परिघटना होती है पर क्रांतिकारियों की मौत बलिदान होती है। पूरी दुनियां में साम्राज्यवादी एवं फासिस्ट शक्तियां जनवाद एवं लोकतांत्रिक शक्तियों तथा मानवाधिकारों पर हमला साम्राज्यवादपरस्त अमेरिका के नेतृत्व में हो रहा है। भारत का शासक वर्ग तथा केंद्र सरकार अमेरिका के आगे नतमस्तक होकर घुटना टेक चुका है।
बिहार में कानून का राज केवल चैक चैराहे तथा सड़क पर वर्दीधारियों द्वारा उगाही करने तक सिमट चुकी है तथा विरोध करने वाले आम जनता, सामाजिक, राजनीतिक कार्यकर्ताओं पर दलालों एवं सफेदपोश जनप्रतिनिधियों के इशारे पर फर्जी मुकदमा किया जा रहा है तथा टुकड़े-टुकड़े गैंग, देशद्रोही, आतंकवादी और नक्सली घोषित कर विरोध के स्वर को दबाया जा रहा है। इसके विरुद्ध क्रांतिकारी जन संघर्ष तेज करने की आवश्यकता है। इसके लिए जनवाद एवं न्याय पसंद लोगों को एक मंच पर संगठित होना होगा। इस अवसर पर सामाजिक कार्यकर्ता कुमार अवधेश सिंह, पूर्व जिला पार्षद हरि राम, जनवादी पत्रकार श्याम सुंदर, नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि सुधीर सिंह, मानवाधिकार फाउंडेशन के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. शारदा शर्मा, अधिवक्ता व मंच के सचिव वीरेंद्र सिंह, अध्यक्ष उमाशंकर सिंह, मजदूर नेता गामा कुमार, बेबी देवी, सुषमा देवी, वर्षा देवी, संध्या देवी, शुभम कुमार, कांग्रेस नेता श्याम बिहारी सिंह एवं संतन सिंह समेत कई अन्य लोग मौजूद थे।