महिला को डायन करार देकर पूरे परिवार के साथ मारपीट, तीन की हालत गंभीर

औरंगाबाद(लाइव इंडिया न्यूज 18 ब्यूरो)। माली थाना के कोल मंझौली टोले बिसई गांव में एक महिला को डायन करार देकर घर में घुसकर पूरे परिवार की बेरहमी से पिटाई का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है। मारपीट में कुल तीन लोग घायल हुए है, जिनका औरंगाबाद सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है।

घायलों में दुर्गा यादव, शिवपूजन यादव एवं छोटी कुमारी शामिल है। घायल दुर्गा यादव ने बताया कि गांव के ही सुरेन्द्र यादव की एक बेटी की मौत बीमारी से हो गई थी। इसके बाद से सुरेन्द्र यादव व उनके परिजन मेरी पत्नी पर आये दिन डायन होने का आरोप लगाते हैं। डायन का आरोप लगाने वाले परिवार के लोग बाद में पैसों की भी मांग करने लगे जिसे देने से हमने इनकार कर दिया।

इसी बात को लेकर बुधवार की शाम गांव के ही हरि यादव, सुरेंद्र यादव, अवधेश यादव, पिंटू, मनीष, भगलू, उदय समेत अन्य लाठी-डंडा व हथियार लेकर मेरे घर में घुस आए और मारपीट की घटना को अंजाम दिया। घटना की सूचना माली थाना पुलिस को दी गई है। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है।