अंतर्राज्यीय तस्कर गिरोह के शामिल होने की आशंका
कुटुम्बा थाना की पुलिस ने नेशनल हाईवे139 स्थित तृप्ति होटल के समीप से शराब की बड़ी खेप बरामद की। वहीं शराब तस्करी को अंजाम दे रहे ट्रक चालक एवं एक अन्य तस्कर को गिरफ्तार किया। ट्रक चालक की पहचान उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिला अंतर्गत तिरवा थाना क्षेत्र के भुनियापुर गांव निवासी दीपेंद्र कुमार तथा ट्रक में बैठे एक अन्य तस्कर की पहचान उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिला अंतर्गत तिरवा थाना क्षेत्र के धरमंगतपुर गांव निवासी विनय कुमार के रूप में हुई है। थानाध्यक्ष अनंत कुमार ने बताया कि मध निषेध इकाई पटना द्वारा सूचना मिली थी कि तस्कर शराब की बड़ी खेप लेकर उक्त रास्ते से गुजरने वाले हैं। सूचना के सत्यापन के लिए टीम गठित कर अभियान चलाया गया। इसी क्रम में तृप्ति होटल के समीप से शराब की खेप जप्त की गई। जांच के क्रम में ट्रक से 750 एमएल की अट्ठारह सौ बोतल मैकडॉवेल नंबर वन व्हिस्की, 375 एमएल की छत्तीस सौ बोतल मैकडॉवेल नंबर वन व्हिस्की, 180 एमएल की चौदह हजार चार सौ बोतल मैकडॉवेल नंबर वन व्हिस्की, 750 एमएल की अट्ठारह सौ बोतल सिगराम्स इंपिरियल ब्लू व्हिस्की, 375 एमएल की छत्तीस सौ बोतल सीग्राम्स इंपिरियल ब्लू व्हिस्की समेत कुल सात हजार नौ सौ बानवे लीटर अंग्रेजी शराब बरामद हुई।
एसडीपीओ अमानतुल्लाह खान ने बताया कि गिरफ्तार लोगों से पूछताछ के दौरान पता चला है कि झज्जर के शराब कारोबारी भूली के द्वारा शराब की खेप सिलीगुड़ी भेजा जा रहा था। तस्कर दूसरे सामान की बिल्टी बनाकर शराब तस्करी को अंजाम दे रहे थे। गिरफ्तार लोगों से पूछताछ की जा रही है। इस घटना में बड़े अंतर्राज्यीय तस्कर गिरोह के शामिल होने की आशंका है।