मधुबनी के खुटौना में निकली संकीर्तन कलश यात्रा

मधुबनी। मधुबनी जिले के खुटौना प्रखंड के बलुआहा टोल के बजरंगबली स्थान में शनिवार को नवाह संकीर्तन महायज्ञ की शुरुआत हुई। इस अवसर पर आज ही सुबह से आस्था, श्रद्धा व विश्वास के संग भव्य कलश शोभायात्रा निकली गई। कलश शोभा यात्रा बलुआहा टोल बजरंगबली स्थान से निकलकर धुनि गाछी बिदेही बाबा गांव स्थित सुगरवा नदी की शाखा घाट पर पहुंचा। वहां पंडित – पुरोहितों की मौजूदगी में वैदिक विधि – विधान के साथ कलश मे पावन जल भरा गया।

शोभायात्रा का परिभ्रमण खुटौना गांव के विभिन्न धार्मिक स्थलों व टोले में कराया गया। इस सोभा यात्रा में 51 कुंवारी कन्याएं सहित नवयुवतियों ने भाग लिया. संग – संग सैकड़ों श्रद्धालु चल रहे थे। कलश यात्रा जिस मार्ग से निकली। ठंड पर आस्था, श्रद्धा व विश्वास भारी दिख रहा था।

देवी – देवताओं की जय – जयकार से माहौल आध्यात्मिक हो गया था। गांव में रास्ते किनारे खड़े होकर लोगो ने सोभा यात्रा पुनः खुटौना बलूआहा टोल बजरंगबली स्थान की ओर प्रस्थान कर गई।