जब्त बालू की भंडारण स्थलों से सरकारी दर पर बिक्री आरंभ

औरंगाबाद(लाइव इंडिया न्यूज 18 ब्यूरो)। औरंगाबाद जिले में भंडारण स्थलों पर जब्त बालू की बिक्री आरंभ हो गयी है।

जिला स्तरीय गठित समिति द्वारा बालू का विक्रय मूल्य 3950 रुपए प्रति 100 सीएफटी निर्धारित किया गया है। इसके अतिरिक्त क्रेता को लोडिंग खर्च एवं अन्य खर्च स्वयं वहन करना होगा। बालू की खरीददारी चालान के माध्यम से की जा सकेगी।

क्रेता द्वारा जमा किए गए राशि के अनुसार ही चालान निर्गत किया जाएगा। साथ ही क्रेता को खनन विभाग, परिवहन विभाग एवं पर्यावरण विभाग के अद्यतन सभी नियमों एवं निदेशों का पालन करना होगा। यह जानकारी डीपीआरओ कृष्णा कुमार ने दी।