कटिहार में तेजस्वी यादव के करीबी राजद नेता अपराधियों ने गोली मारकर की हत्या

कटिहार (लाइव इंडिया न्यूज18 ब्यूरो)। कटिहार जिले के आजमनगर प्रखंड़ के सालमारी ओपी क्षेत्र में बेखौफ अपराधियों ने राजद नेता सह सालमारी निवासी निर्मल बुवना की गोली मार कर हत्या कर दी। जबकि सालमारी – बलिया बेलौन पथ पर किसान सेवा केंद्र पेट्रोल पम्प में लूट की घटना को अंजाम दे कर फरार हो गया। घटना की सूचना पर बारसोई एसड़ीपीओ प्रेमनाथ राम‚ बारसोई पुलिस निरीक्षक अरूण कुमार सिंह‚बलिया बेलौन थानाध्यक्ष संजय दास‚ आजमनगर थानाध्यक्ष अंजय अमन और सालमारी ओपीध्यक्ष इजहार आलम दलबदल के साथ पहुंच कर जांच में जुट गयी। साथ ही सभी थाना को एलर्ट कर दिया गया है।

जानकारी के अनुसार सालमारी निवासी व्यवसायी निर्मल बुबना (५२) अपने घर के पास शाम ७.३० टहल रहे थे। उसी दौरान बेखौफ अपराधियों ने अंधाधुंध गोली चला दी। जिससे निर्मल बुबना लहुलुहान हो कर वहीं गिर पड़ा। सालमारी ओपी अध्यक्ष घटनास्थल पर पहुंच कर जख्मी को निजी क्लिनिक ले कर गया। जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने पंचनामा बना कर शव को पोस्टमार्टम के लिए कटिहार सदर अस्पताल भेज दिया। घटना के कारण का अब तक पता नहीं चला है। बारसोई एसड़ीपीओ श्री राम ने कहा की शीघ्र तह तक पहुंच कर मामले का उद्भेदन होगा।

अपराधियों की शिनाख्त कर गिरफ्तार की जायेगी। घटना के बाद परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। इस दौरान लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी । जिसने सुना वह स्तब्ध रह गये। जानकारी के अनुसार मृतक को पत्नी‚ एक बेटा‚ एक बेटी है। प्रत्यक्षदर्शी ने बताया की कई गोली चलने की आवाज सूनी गयी है। पन्द्रह गोली चलने की बात कही जा रही है।

वहीं शिवशंकर अग्रवाल के पेट्रोल पम्प में दो लाख नगदी लुट का अंदेशा बताया जा रहा है। पुलिस महकमा पेट्रोल पम्प में सीसीटीवी खंगाल कर मामले की तह तक पहुंचने का प्रयास कर रहा है। सीसीटीवी में लुट की घटना कैद है। यह हत्या राजनीतिक हत्या बताया जा रहा है। पोस्टमार्टम देर रात दंड़ाधिकारी के देखरेख में ड़ाक्टर की टीम ने किया।