औरंगाबाद में हिरोइन के कारोबार का खुलासा, तस्कर गिरफ्तार, इतना हिरोइन हुआ जब्त

औरंगाबाद(लाइव इंडिया न्यूज18 ब्यूरो)। औरंगाबाद शहर में हिरोइन के कारोबार का पुलिस ने खुलासा किया है। औरंगाबाद नगर थाने की पुलिस ने शहर के नागाबिगहा मुहल्ले से एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार नगर थाना क्षेत्र में संध्या करीब 4:00 बजे गुप्त सूचना के आधार पर जानकारी मिली की नागा बिगहा चौक के पास पप्पू कुमार यादव अपने परचून दुकान के आड़ में चोरी छुपे हीरोइन रखकर तथा उसका छोटा-छोटा पुड़िया बनाकर बिक्री कर रहा है।

प्रेस वार्ता कर हिरोइन के कारोबार का खुलासा करते एसडीपीओ अनुप कुमार
प्रेस वार्ता कर हिरोइन के कारोबार का खुलासा करते एसडीपीओ अनुप कुमार

एसडीपीओ अनुप कुमार ने बताया कि इस सूचना के आधार पर नगर थानाध्यक्ष के नेतृत्व में एक टीम गठित कर छापेमारी की गई तो नागा बिगहा चौक के पास स्थित पप्पू यादव के दुकान से एक प्लास्टिक एवं छोटे-छोटे पुड़िया में रखा लगभग 10 ग्राम हीरोइन एवं 50, 100, 200 और 500 का नोट कुल ₹12750 और मोबाइल बरामद किया गया। पुलिस गिरफ्तार तस्कर से सख्ती से पूछताछ कर रही है। आखिर औरंगाबाद शहर में हिरोइन की सप्लाई कहां से हो रहा है पुलिस इसके बारे में पता कर रही है। गिरफ्तार तस्कार को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।