औरंगाबाद में मिले रिकॉर्ड 557 कोरोना संक्रमित, जिले में 3689 एक्टिव केस, अबतक इतने की हो गई मौत

औरंगाबाद(लाइव इंडिया न्यूज18 ब्यूरो)। औरंगाबाद जिला इन दिनों कोरोना संक्रमण का केंद्र बनता जा रहा है। औरंगाबाद में लगातार बढ़ रहे संक्रमण से जिला बिहार के उन जिलों में शामिल हो गया है जहां पिछले कई दिनों से 500 से अधिक कोरोना संक्रमित मिल रहे हैं। शुक्रवार को एकबार फिर औरंगाबाद जिले में कुल 557 कोरोना संक्रमित मरीज मिले।

जिला प्रशासन द्वारा जारी आंकडों पर गौर करें तो जिले में आज 557 लोगों का रिपोर्ट पॉजिटिव आया है। जिसमें एंटीजन किट(Antizin Kit) से 451, ट्रूनेट(Truenet) से 35, आरटीपीसीआर(RTPCR) से 71 लोगों कि रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इस प्रकार जिले में कुल एक्टिव केस की संख्या 3689 है।

आज सदर अस्पताल से पॉजिटिव की संख्या 24, रमेश चौक से 57, रामबान्ध से 14, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र औरंगाबाद में 16, शहरी स्वास्थ्य केंद्र में 11, अनुमंडलीय अस्पताल दाउदनगर में 21, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र दाउदनगर में 21, गोह में 18, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हसपुरा में 10,प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र रफीगंज में 40, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र मदनपुर में 61, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र देव में 60, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कुटुम्बा में 22, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नवीनगर में 22, बीआरबीसीएल में 7, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बारुण में 7 जबकि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ओबरा में आज 40 लोगो की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।

औरंगाबाद जिले में अबतक कुल 9387 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं। वहीं जिसमें 5835 लोग स्वस्थ्य हो चुके हैं। वहीं 19 लोगों की कोरोना संक्रमण के कारण जान चली गई। जिला प्रशासन ने आज ही जिले में दुकानों के खुलने और बंद होने का समय भी संक्रमण बढ़ने के कारण तय कर दिया है।