दलितों,पीडितों और गरीबों का मसिहा थे राम विलास पासवान

मदनपुर(औरंगाबाद)(लाइव इंडिया न्यूज18 ब्यूरो)। मदनपुर के बनियां पंचायत भवन में प्रदीप पासवान की अध्यक्षता में एक शोक सभा का आयोजन किया गया। केन्द्रीय मंत्री राम विलास पासवान के निधन पर शोक सभा किया गया जिसमें ग्रामीण, बुध्दिजीबी लोग भाग लिए। स्व राम विलास पासवान के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित किया गया तथा दो मिनट मौनधारन कर उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना किया गया।

वक्ताओं ने कहा कि स्व राम विलास पासवान व्यक्तित्व के धनी थे।वे हमेशा दलितों पिछडों तथा गरीबों किसानों के मसिहा थे।वे अंतिम दम तक गरीबों के हक और अधिकार के लिए संघर्ष करते रहे।वे राजनीतिक दौर में राज्य से केन्द्र तक दलितों के लिए लडाई लडते रहे। इस अवसर पर बनिया पंचायत की मुखिया रजमतिया देवी, मुखिया प्रतिनिधि आनंद पासवान, शिक्षक महेन्द्र दास, वार्ड सदस्य बृजमोहन दास, सत्येन्द्र प्रसाद, सत्येन्द्र पासवान, मुना रजक, महेश रिकियासन, डाक्टर श्यामनंदन राम आदि थे।