पटना। बिहार विधानसभा चुनाव प्रचार के आखिरी दिन अंतिम जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बड़ा ऐलान कर दिया है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस बात का खुलासा किया कि मौजूदा चुनाव उनका आखिरी चुनाव है। नीतीश कुमार ने धमदाहा विधानसभा में आखिरी जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि यह मेरा आखिरी चुनाव है।
नीतीश कुमार के इस ऐलान के बाद माना जा रहा है कि वह 2020 के बाद अब राजनीति से खुद को अलग कर लेंगे। उन्होंने अपने इस चुनाव को आखिरी चुनाव बताते हुए लोगों से आखिरी मौका देने की अपील की। नीतीश ने कहा कि अंत भला तो सब भला इसलिए आप आखरी मौका दे। बता दें कि नीतीश कुमार आज पूर्णिया जिले के धमदाहा में पूर्व मंत्री व जदयू प्रत्याशी लेसी सिंह के लिए चुनाव प्रचार करने पहुंचे थे। अपने संबोधन के अंतिम क्षणों ने नीतीश कुमार ने संन्यास लेने की घोषणा कर राजनीतिक हलके में खलबली मचा दी।