पटना (लाइव इंडिया न्यूज18 ब्यूरो)। काशी हिंदू विश्वविद्यालय के पूर्ववर्ती छात्रों के समूहों का एक अभिनव प्रयास। वर्तमान विपरीत परिस्थितियों में भूख पर विजय प्राप्त करने के उद्देश्य से BHU के पूर्ववर्ती छात्र एवं छात्राओं ने मिलकर भारत रत्न महामना पंडित मदन मोहन मालवीय जी के जन्मदिन पर पटना में महामना की रसोई प्रारम्भ करने का निर्णय लिया है, जिसमें 100 जरूरतमंद लोगों को मात्र 5 रुपये में भोजन कराया जाएगा।
5 रुपये शुल्क पर रसोई टीम के सदस्यों ने बतलाया कि 5 रुपये देकर भोजन पानेवाले अपने आत्मसम्मान को भी बनाये रख पाएंगे और मुफ्तखोरी को भी बढ़ावा नहीं मिलेगा। फ़िलहाल इस रसोई को हर सप्ताहांत (शनिवार एवं रविवार) को चलाया जाएगा और जल्द ही इसे प्रतिदिन चलाने की प्रतिबद्धता है।
25 दिसंबर 2020 को दोपहर 2 बजे दीघा आशियाना मोड़ पर (बांकीपुर दानापुर रोड) स्थित देवी मंदिर में माता अन्नपूर्णा के पूजा के उपरांत महामना की रसोई के प्रथम प्रसाद का वितरण किया जाना है।