मधुबनी के खुटौना में एक साथ 40 कोरोना पॉजिटिव मिलने से इलाके में हड़कंप

मधुबनी(गोपाल कुमार)। मधुबनी जिले के खुटौना प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में लगातार कोरोना पॉजिटिव मिलने से लोगों में दहशत व्याप्त है। बता दें कि बैंक कर्मी, प्रखंड कर्मी तथा पुलिस कर्मी मे संक्रमण मिलने से कार्यालयों का काम प्रभावित हो गया है। इसी बीच खुटौना सीएचसी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डाॅ. विजय मोहन केशरी द्वारा दिए गए जानकारी के मुताबिक प्रखंड क्षेत्र के मझौरा पंचायत के वार्ड संख्या- 8 के एक टोले में एक साथ जांच करने पर 40 लोग कोरोना पॉजिटिव मिलने से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है।

जानकारी के अनुसार उक्त टोले में संचालित भारतीय स्टेट बैंक के ग्राहक सेवा केन्द्र के संचालक कोरोना संक्रमित पाए गए है। तथा उनके द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक सीएचसी की जांच टीम उक्त टोले में जाकर जांच की जिसमे संचालक सहित कुल 40 लोग संक्रमित पाए गए है। इधर सीएस ने पंचायत में विशेष शिविर लगाकर गहन जांच का निर्देश दिया है। पूरे टोले को बांस से बैरकेटिंग लगाकर शील करने का भी आदेश दिया गया है।