कुटुंबा भाजपा मंडल कमिटी नें बुधवार को अम्बा टोला बाबू चिल्हकी गांव में संगठनात्मक बैठक की और बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की पुण्यतिथि मनाई। बैठक की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष प्रवीण कुमार तथा संचालन महामंत्री अभय पासवान ने की। इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि लोकसभा विस्तारक विकास राय उर्फ भोजपुरिया बाबा नें बाबा साहब की जीवनी पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संविधान निर्माता के सपनों को साकार कर रहे हैं। प्रधानमंत्री ने उज्ज्वला योजना, मुफ्त राशन योजना, आयुष्मान योजना, विश्वकर्म योजना जैसी कई जनकल्याणकारी योजना चला रहे हैं। कार्यक्रम में शामिल वक्ताओं नें भीमराव अंबेडकर के संघर्ष एवं जीवन मूल्यों पर चर्चा की। इस मौके पर विधानसभा विस्तारक ब्रजेश कुमार, उपाध्यक्ष डा.अरुण वर्मा, मंत्री नवल किशोर पाठक, मंत्री शिव नारायण राम, उपाध्यक्ष मृत्युंजय पांडेय समेत महादलित टोले के ग्रामीण उपस्थित थें।