औरंगाबाद में तीन स्वास्थ्य केंद्रों मेें हुआ कोविड-19 वैक्सिनेशन का मॉक ड्रिल

औरंगाबाद(लाइव इंडिया न्यूज 18 ब्यूरो)। औरंगाबाद जिले में वैश्विक महामारी कोरोना के नियंत्रण हेतु कोविड-19 टीकाकरण की पूर्व तैयारी को लेकर मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया। इसके तहत औरंगाबाद सदर अस्पताल, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मदनपुर एवं स्वास्थ्य उपकेंद्र एंड हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर, मोड़ डिहरी में कोविड-19 वैक्सिनेशन के ड्राई रन का संचालन किया गया।

https://liveindianews18.in/republic-day-celebration-2021-the-main-ceremony-will-be-held-at-patnas-gandhi-maidan/

सदर अस्पताल में मॉक ड्रिल का जिलाधिकारी सौरभ जोरवाल एवं उप विकास आयुक्त अंशुल ने संयुक्त रूप से फीता काटकर उद्घाटन भी किया। ड्राई रन के दौरान टीकाकरण के सारे प्लान का प्रैक्टिकल किया गया। गौरतलब है कि सदर अस्पताल परिसर स्थित रेडक्रॉस भवन को कोविड-19 नेशनल सेंटर के रूप में सुसज्जित किया गया है। इस दौरान सिविल सर्जन डॉ. अकरम अली एवं जिला कार्यक्रम प्रबंधक डॉ कुमार मनोज ने टीकाकरण की संपूर्ण प्रक्रिया की जानकारी दी।

इस अवसर पर जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ. लालदेव प्रसाद, उपाधीक्षक डॉ. विकास कुमार, केयर की टीम लीडर उर्वशी प्रजापति, यूनिसेफ के प्रतिनिधि मो. कामरान, यूएनडीपी के प्रतिनिधि अर्शी खान, जिला गैर संचारी रोग पदाधिकारी डॉ. कुमार महेंद्र प्रताप, जिला लेखा प्रबंधक अश्विनी कुमार, जिला योजना समन्वयक नागेंद्र कुमार केसरी, सदर अस्पताल के प्रबंधक हेमंत राजन, रेडक्रॉस के सचिव दीपक कुमार, आकाश कुमार सहित अन्य पदाधिकारी एवं चिकित्सा कर्मी उपस्थित रहे।