जाप नेता ने लगाई एसपी से प्राणऱक्षा की गुहार

औरंगाबाद(लाइव इंडिया न्यूज 18 ब्यूरो)। जन अधिकार युवा परिषद के प्रदेश महासचिव विजय कुमार उर्फ गोलू यादव ने मदनपुर थाना के जमुनिया के कुछ लोगो पर खुद की हत्या करने की प्लानिंग करने का आरोप लगाया। इसे लेकर गोलू ने औरंगाबाद के पुलिस अधीक्षक सुधीर पोरिका को पत्र लिखकर प्राणऱक्षा की गुहार लगाई है।

https://liveindianews18.in/kovid-19-vaccination-mock-drill-at-three-health-centers-in-aurangabad/

पत्र के साथ उन्होने एसपी को एक वीडियो क्ल्पि भी सौंपा है, जिसमें मर्डर करने की बातें की गयी है। जाप नेता का दावा है कि यह वीडियो क्लिप किसी ने उन्हे फोन पर भेजा हैं। आरोप है कि वीडियो में जमुनिया गांव के-रामदास कुमार अकेला, दारोगा कुमार, संजय यादव व खुटीडीह के सत्येन्द्र कुमार, सुनील कुमार एवं अन्य लोग उनकी हत्या की योजना बना रहे हैं।

ये सभी मुझे गोली मारकर हत्या करने के लिए षड्यंत्र रच रहे हैं। ये सभी मिलकर कभी भी मेरी हत्या सकते हैं। जाप नेता ने कहा कि पूर्व में भी ये लोग मुझे जान से मारने का षड्यंत्र कर चुके हैं लेकिन संयोग से अब तक सुरक्षित हूं। उन्होंने पुलिस अधीक्षक से आग्रह किया हैं कि साजिशकर्ताओं के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज करने के साथ ही मुझें सुरक्षा मुहैया कराएं।