बिहार क्रिकेट लीग में शामिल होने कपिल देव पहुंचे पटना, लीग का आगाज आज से

पटना(लाइव इंडिया न्यूज18 ब्यूरो)। आईपीएल के तर्ज पर बिहार क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा बिहार में पहली बार आयोजित होने वाली टी- 20 बिहार क्रिकेट लीग (BCL) का आगाज आज शनिवार को पटना के राजवंशी नगर स्थित ऊर्जा स्‍टेडियम में होगा, जिसका शुभारंभ बिहार के महामहिम राज्‍यपाल फागू चौहान करेंगे। इस मौके पर 1983 में वर्ल्‍ड कप में भारत को जीत दिलाने वाली टीम के कप्‍तान कपिल देव भी शामिल रहेंगे।

यह जानकारी बिहार क्रिकेट लीग के चेयरमैन संजीव रतन उर्फ सोना सिंह, संयोजक ओम प्रकाश तिवारी और टूर्नामेंट के फ्रेंचाइजी पार्टनर इलिट स्‍पोटर्स के प्रबंध निदेशक निशांत दयाल ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी।

उन्‍होंने बताया‍ कि ऊर्जा स्‍टेडियम BCL 2021 के ऐतिहासिक आयोजन के लिए पूरी तरह से तैयार हो गया है। आज दोपहर 2 बजे टॉस का सिक्‍का उछाला जाने के बाद टूर्नामेंट का आगाज हो जाएगा। पहला मैच दोपहर 2 बजे से अंगिका एवेंजर्स बनाम पटना पाइलट्स के बीच खेला जाएगा। दूसरा मैच शाम 6 बजे से दरभंगा डायमंड्स बनाम भागलपुर बुल्‍स के बीच होगा।  उन्‍होंने कहा कि 20 मार्च से 26 मार्च तक आयोजित होने वाले इस टी- 20 बिहार क्रिकेट लीग (BCL) में हर दिन दो मैच खेले जायेंगे।

उन्‍होंने बताया कि इसका लाइव प्रसारण ग्‍लोबल स्‍पोर्टस चैनल यूरो स्पोर्ट्स पर होगा। हर टीम के एक मेंटॉर होंगे, जो इंटरनेशनल स्‍तर के क्रिकेटर होंगे। इन मेंटॉर में वेंकटेश प्रसाद, सनथ जयसूर्या, तिलकरत्‍ने दिलशान, आर पी सिंह और डेनी मौरिसन हैं। इनके होटल में खिलाड़ियों के साथ रहने से बिहार के युवा क्रिकेटरो का उत्‍साह बढ़ेगा। उन्‍होंने कहा कि BCL के सभी मुकाबलों में कोविड के नॉमर्स का विशेष ख्‍याल रखा जायेगा और सरकार द्वारा जारी गाइडलाइंस को कड़ाई से पालन किया जाएगा। प्रशासन के निर्देशानुसार स्टेडियम में दर्शकों के प्रवेश की अनुमति नहीं दी गई है। दर्शक घर में टीवी पर यूरो स्पोर्ट्स चैनेल पर खेल का आनन्द ले सकेंगे।

मैच का शेड्यूल

  • 20 मार्च : अंगिका एवेंजर्स बनाम पटना पाइलट्स (दोपहर 2 बजे)
  • 20 मार्च : दरभंगा डायमंड्स बनाम भागलपुर बुल्‍स (संध्‍या 6 बजे)
  • 21 मार्च : गया ग्‍लेडियेर्ट्स बनाम भागलपुर बुल्‍स (दोपहर 2 बजे)
  • 21 मार्च : अंगिका एवेंजर्स बनाम दरभंगा डायमंड्स (संध्‍या 6 बजे)
  • 22 मार्च : गया ग्‍लेडियेर्ट्स बनाम दरभंगा डायमंड्स (दोपहर 2 बजे)
  • 22 मार्च : पटना पाइलट्स बनाम भागलपुर बुल्‍स (संध्‍या 6 बजे)
  • 23 मार्च : पटना पाइलट्स बनाम दरभंगा डायमंड्स (दोपहर 2 बजे)
  • 23 मार्च : गया ग्‍लेडियेर्ट्स बनाम अंगिका एवेंजर्स (संध्‍या 6 बजे)
  • 24 मार्च : अंगिका एवेंजर्स बनाम भागलपुर बुल्‍स (दोपहर 2 बजे)
  • 24 मार्च : गया ग्‍लेडियेर्ट्स बनाम पटना पाइलट्स (संध्‍या 6 बजे)
  • 25 मार्च : पहला सेमीफाइनल नंबर 1 बनाम नंबर 4 (दोपहर 2 बजे)
  • 25 मार्च : दूसरा सेमीफाइनल नंबर 2 बनाम नंबर 3 (संध्‍या 6 बजे)
  • 26 मार्च : फाइनल मैच शाम 4 बजे से

टीमें

पटना पाइलट्स : शशीम राठौड़, मंगल महरूर, सकिबुल गनी, आकाश राज, विजय भारती, समर कादरी, सरमन निगरोध, अंकुश राज, बलजीत सिंह बिहारी (बिन्‍नी), हिमांशु सिंह, अनिमेष कुमार, अंशु, सचिन कुमार, सूर्य वंशम, रश्मिकांत रंजन, मोहित कुमार, भास्‍कर दुबे, दिव्‍यांश राज, शिशिर साकेत और खालिद।

फ्रेंचाइजी पार्टनर : निमिशा सिंह, विनय चौबे व लीना दयाल (मेंटोर भागलपुर के डीसी राजेश सिंह – आईएएस)

गया ग्‍लेडियेर्ट्स : सचिन कुमार सिंह, राजेश सिंह, विकास यादव, सबीर खान, पीयूष कुमार सिंह, अर्पूव आनंद, सूरज राठौड़, शशांक उपाध्‍याय, प्रणव सिंह, ऋशव राकेश, मृत्‍युंजय सिंह, अनिकेत कुमार, तबरेज आलम, तरूण कुमार, आदित्‍य पांडेय, सिद्धांत विजय, अंकुर राय, हर्ष कुमार, दिलीप कुमार और विकास पटेल।

फ्रेंचाइजी पार्टनर : राशिद खान

भागलपुर बुल्‍स : अनुज राज, अमोद यादव, मो. रहमतुल्‍लाह, प्रशांत कुमार सिंह, विकास रंजन, ऋषभ राज, सतीश कुमार, विश्‍वजीत गोपाला, अशफाक अहमद, त्रिपुरारी केशव, अंकित‍ सिंह, प्रेम प्रियांक, वरूण राज, मुकेश कुमार, गोविंद देव चौधरी, गौरव शर्मा, राज सिंह नवीन, प्रशांत श्रीवास्‍तव, मनोहर झा और राशिद इकबाल।   

फ्रेंचाइजी पार्टनर : अभिषेक कुमार व श्‍वेता बेदिया

दरभंगा डायमंड्स : बाबुल कुमार, हर्ष राज, शब्‍बीर खान, इंद्रजीत कुमार, कुमार रजनीश, विपुल कृष्‍णा, विकास झा, बिपिन सौरभ, अर्णव किशोर, प्रेमजीत सिंह‍, रोहित कुमार, सूरज यादव, विक्रांत सिंह, इम्‍तियाज आलम, कमालुद्दीन, सूरज चौहान, राहुल राथ, धीरज कुमार, बंशीधर और कुमार आदित्‍य।

फ्रेंचाइजी पार्टनर : राकेश बंसल

अंगिका एवेंजर्स : आशुतोष अमन, सूरज कश्‍यप, मो. सरफराज अशरफ, नीकू कुमार, केशव कुमार, उत्‍कर्ष भास्‍कर, अभिषेक बाबू, विभूति भास्‍कर, आशुतोष कुमार, अमरजीत राय, गौतम यादव, राजू कुमार, विवेज क सिंह, आर्यन राज, गौरव कुमाहर गया, गौरव कुमार, राहुल कुमार, अश्विनी कुमार, मुरारी और कृष्‍णा ओझा।

फ्रेंचाइजी पार्टनर : अमित पांडेय