JDU नेता व मंत्री अशोक चौधरी से मिले JNU छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष कन्हैया कुमार, जानिए क्या हुई बात

पटना(लाइव इंडिया न्यूज18 ब्यूरो)। जवाहर लाल नेहरू (JNU) छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष व सीपीआई नेता कन्हैया कुमार ने जनता दल यू (JDU) के कार्यकारी अध्यक्ष व बिहार सरकार में मंत्री अशोक चौधरी से रविवार को मुलाकात की। कन्हैया की अशोक चौधरी के उनके सरकारी आवास पर मुलाकात हुई। कन्हैया व चौधरी की मुलाबात ने बिहार के सियासी गलियारे में हलचल तेज कर दी है।

दोनों नेताओं के मुलाकात की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। जिसके बाद से बिहार के राजनीतिक गलियारे में भूकंप मच गया है। भाजपा के नेता जहां इस मुलाकात पर आंखें तरेर रहे हैं वहीं जदूय नेता इसे सामान्य मुलाकात बता रहे हैं। दोनों नेताओं की इस मुलाकात को औपचारिक बताया जा रहा है। लेकिन बिहार के सियासी गलियारों में हलचल तेज हो गई है।

कन्हैया के सहयोगी धन्नजय ने Liveindianews18 को बताया कि दोनों कि सामान्य मुलाकात थी। कन्हैया कुमार अपने लोकसभा क्षेत्र बेगूसराय की कई समस्याओं को लेकर मुलाकात हुई। इस दौरान कन्हैया कुमार ने बेगूसराय की आम समस्याओं के समाधान के लिए मंत्री से आग्रह किया।