Kanhaiya on Kisan Bill : किसान बिल पर कन्हैया का पीएम मोदी पर तंज, साहेब काहे तंग कर रहे हैं

New Delhi (Vidya Bhushan Sharma). किसान बिल 2020 (Kisan Bill 2020) को लेकर देश के चर्चित युवा नेता व सीपीआई के राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य कन्हैया कुमार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर ट्वीट कर तंज कसा है। कन्हैया ने सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर पर किसानों की मांग को लेकर लिखा है-

साहेब काहे तंग कर रहे हैं? अगर आप किसानों से इतना प्यार करते ही हैं तो लिख दीजिए न बिल में कि जब कोई धन्नासेठ किसानों की मेहनत कौड़ियों के दाम पर लूटना चाहेगा तो सरकार उसकी रक्षा करेगी और किसानों की फ़सल को मिनिमम सपोर्ट प्राइस पर तो ख़रीदेगी ही। इतना तो आप कर ही सकते हैं? है न!

कन्हैया कुमार का ट्वीट

इसके पहले भी कन्हैया ने ट्विटर पर किसान बिल को लेकर पीएम मोदी पर हमला बोला था। कन्हैया ने कहा था कि प्रधानमन्त्री जी किसान-विरोधी अध्यादेशों का बचाव करते हुए कह रहे हैं कि इनके ख़िलाफ़ किसानों को गुमराह किया जा रहा है। मतलब किसानों के पास अपनी बुद्धि नहीं होती? एक आप ही समझदार हैं बाक़ी सब बेअक़्ल? साहेब, आप किसानों और नौजवानों को बेवक़ूफ़ समझना बंद कर दीजिए।

कन्हैया का किसान बिल पर किया गया यह ट्वीट चंद घंटों में ही वायरल हो रहा है।