India vs England: तीसरा टी-20 आज, बिना दर्शकों के खेला जाएगा मैच

खेल डेस्क। भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टी20 श्रृंखला का तीसरा मैच आज शाम सात बजे से अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। दोनों ही टीमें इस श्रृंखला में 1-1 मैच जीतकर बराबरी पर हैं, ऐसे में दोनों ही टीमें इस मैच को जीतकर सीरीज में बढ़त हासिल करना चाहेगी। पिच और ओस को देखते हुए टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी का फैसला करना चाहेगी। आज का यह मैच खाली स्टेडियम में खेला जाएगा। यह मैच भारतीय समयानुसार शाम 7.00 बजे शुरू होगा, जबकि टॉस शाम 6.30 बजे होगा।

खाली स्टेडियम में खेला जाएगा मैच

दरअसल, गुजरात क्रिकेट संघ ने फैसला लिया है कि अब टी20 सीरीज के बाकी तीनों मैच बगैर दर्शकों के ही खेले जाएंगे। इससे पहले तक दोनों मैचों में 50 प्रतिशत दर्शकों को स्टेडियम आने की इजाज़त थी। इससे पूर्व पहले और दूसरे टी-20 मुकाबले में दर्शक स्टेडियम मैच देखने पहुंचे थे। जीसीए के उपाध्यक्ष धनराज नथवानी ने कहा कि अहमदाबाद में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए यह फैसला किया गया है। बकौल नथवानी बीसीसीआई से सलाह के बाद ही यह फैसला लिया गया है।

रोहित शर्मा की वापसी लगभग तय

इस मैच में भारतीय उप कप्तान रोहित शर्मा की वापसी हो सकती है। रोहित को पहले दो टी-20 में आराम दिया गया था। हालांकि, रोहित के आने से केएल राहुल या सूर्यकुमार यादव में से किसी एक को बाहर बैठना पड़ सकता है।

1) भारत बनाम इंग्लैंड न्यूनतम स्कोर और अधिकतम स्कोर
अधिकतम स्कोर: 218-4
न्यूनतम स्कोर: 120-9

2) इंग्लैंड बनाम भारत न्यूनतम स्कोर और अधिकतम स्कोर
अधिकतम स्कोर: 200-6
न्यूनतम स्कोर: 80-ऑलआउट

3) भारत बनाम इंग्लैंड रिकॉर्ड
टी20 इतिहास का पहला मैच- 19 सितंबर, 2007 (भारत जीता)
अंतिम टी20 मैच- 12 मार्च, 2021 (इंग्लैंड जीता)

टीमें इस प्रकार हैं

भारत: विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, लोकेश राहुल, शिखर धवन, वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, नवदीप सैनी, दीपक चाहर, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, हार्दिक पंड्या, युजवेंद्र चहल, भुवनेश्वर कुमार, अक्षर पटेल, राहुल तेवतिया, ईशान किशन (रिजर्व विकेटकीपर)।

इंग्लैंड: ऑयन मॉर्गन (कप्तान), जोस बटलर, मार्क वुड, सैम कुरेन, टॉम कुरेन, सैम बिलिंग्स, जेसन रॉय, लियाम लिविंगस्टोन, डेविड मलान, बेन स्टोक्स, मोईन अली, आदिल राशिद, रीस टॉपले, क्रिस जॉर्डन, जॉनी बेयरस्टो और जोफ्रा आर्चर।

(Liveindianews18 को आप  फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं। आप हमें Google News पर भी फॉलो कर सकते हैं।)