संस्कार विद्या के छात्र-छात्राओं ने सीबीएसई इंटर की परीक्षा में लहराया सफलता का परचम

दाउदनगर(औरंगाबाद)(लाइव इंडिया न्यूज 18 ब्यूरो)। दाउदनगर के संस्कार विद्या(प्लस टू विद्यालय) के छात्र- छात्राओं ने सीबीएसई की इंटरमीडिएट परीक्षा 2022 मेें शानदार सफलता हासिल की है।

छात्र शाहिद रजा 94 प्रतिशत मार्क्स हासिल कर स्कूल टॉपर बना है। इसके लिए विद्यालय प्रबंधन की ओर से सीएमडी सुरेश कुमार गुप्ता ने शाहिद राजा और उसके माता-पिता को सफलता पर बधाई दी है।

स्कूल के टॉपर्स में पहला- शाहिद रजा 94 प्रतिशत, दूसरा-अनन्या गुप्ता 91 प्रतिशत, तीसरा-अभिषेक आर्यन 89 प्रतिशत, चौथा-शुभम अग्रवाल 85 प्रतिशत, पांचवां- लक्ष्मण कुमार 85 प्रतिशत, छठा-राजकुमार कृष्णन 84 प्रतिशत, सातवां- निलेश कुमार 83 एवं आठवां-काजल आर्य 83 प्रतिशत शामिल है।

इस परीक्षा में शामिल हुए स्कूल के कुल 91 छात्र-छात्राओं में  72 ने प्रथम एवं 19 ने द्वितीय स्थान लाया है। 80 प्रतिशत से अधिक अंक लानेवालों में 25  छात्र-छात्राएं शामिल है।

सफलता पर विद्या निकेतन ग्रुप ऑफ स्कूल्स के सीईओ आनंद प्रकाश ने सभी टॉपर्स को बधाई देते हुए कहा कि आप सब हमारे ब्रांड एंबेसडर हैं। हमने जो सपना संजोया था कि हमारे छात्र छात्राएं इंटर की परीक्षा में 90 से लेकर 95 प्रतिशत के बीच अंक लाएं, जिससे आप लोगों ने एचीव कर हमारी मान मर्यादा को बढ़ाया है। आप सबों को और आपके माता पिता को पूरे विद्यालय प्रबंधन की ओर से बहुत-बहुत बधाई और दिल से धन्यवाद।

वही विद्या निकेतन ग्रुप ऑफ स्कूल्स के डिप्टी सीईओ विद्यासागर ने सभी टॉपर्स से मिलकर अथवा उनसे फोन पर बात कर अथवा उनके माता-पिता से संपर्क कर सर्वप्रथम उन्हें बधाई दी एवं उन्हें कहा कि आप लोगों ने जिस तरह से बड़ी सफलता अर्जित की है, उसी तरह से भारतवर्ष के विभिन्न तकनीकी संस्थाओं में भी अपना अव्वल स्थान दर्ज कराएं। समय का सदुपयोग करें, शिक्षकों का मार्गदर्शन प्राप्त करें और जीवन की ऊंचाइयों का सफर तय करें।

संस्था के तकनीकी सलाहकार विनय प्रकाश ने भी सभी सफल छात्र-छात्राओं को बधाई देते हुए कहा दाउदनगर की धरती शिक्षा के मामले में काफी उर्वरक रही है और इस दिशा में आप सबों ने 90 परसेंट से 95 प्रतिशत के बीच नंबर लाकर शैक्षणिक वातावरण में उत्कृष्टता छलकाया है। नौनिहालों, प्रतियोगी छात्र-छात्राओं को आपकी सफलता से नई गति और नई दिशा प्राप्त होने में सहायता मिलेगी।