पूर्णिया। बिहार विधानसभा चुनाव के तीसरे और अंतिम चरण के लिए मतदान जारी है। इसबीच पूर्णिया जिले के धमदाहा विधानसभा के बूथ संख्या 82 से पुलिस व स्थानीय वोटरों के बीच भीड़त की खबर है। बताया जाता है कि सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के लिए कहने पर एक वोटर ने वहां तैनात पुलिस कर्मी को बुरी तरह से पीट दिया। जिसके बाद समझाने पहुंचे सीआईएसएफ के जवानों से भी भीड़त हो गई।
असमाजिक तत्वों को कंट्रोल करने के लिए सीआईएसएफ के जवानों ने पांच राउंड हवाई फायरिंग की है। इधर घटना की सूचना के बाद बड़ी संख्या में इस बूथ पर सशस्त्र बल को तैनात किया गया है।
एसपी ने बताया कि इस मामले में चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है। अब इस बूथ पर वोटिंग फिर से शुरू हो गया है। वहीं स्थानीय लोगों की माने तो बूथ पर तैनात पुलिसकर्मी वोटरों से सोशल डिस्टेंसिंग फॉलो कराने के नाम पर अभर्द व्यवहार कर रहे थे। जिसके बाद मारपीट की नौबत आ गई।