Bihar Election Update : तीसरे चरण में दोपहर 1 बजे तक पड़े 34.82 प्रतिशत वोट

पटना(लाइव इंडिया न्यूज18 ब्यूरो)। बिहार विधानसभा चुनाव के तीसरे और आखरी चरण को लेकर राज्य के 78 सीटों पर सुबह 7 बजे से मतदान जारी है। इस चरण में 1204 उम्मीदवार मैदान में हैं। चुनाव आयोग द्वारा जारी रिपोर्ट के मुताबिक दोपहर एक बजे तक इस चरण में 34.82 % वोट पड़े हैं।

मधुबनी जिले के लौकहा विधानसभा के एक बूथ पर मतदान के लिए लाइन में खड़ी महिलाएं । फोटो- गोपाल कुमार

जिसमें पश्चिम चंपारण- 35.81, पूर्वी चंपारण – 33.62, सीतामढ़ी- 31.51, मधुबनी- 34.76, सुपौल- 35.73, अररिया- 32.79, किशनगंज- 34.45, पूर्णिया – 36.86, कटिहार – 35.34, मधेपुरा – 33.93, सहरसा- 37.58, दरभंगा- 26.58, मुजफ्फरपुर – 40.15, वैशाली – 37.99, समस्तीपुर – 34.16 व वाल्मिकीनगर ( लोकसभा उपचुनाव में) – 35.81 प्रतिशत वोट पड़े हैं। सभी मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतेजाम किए गए हैं।