नवादा के डॉ. अजय का सहायक निदेशक-सह-जिला जनसंपर्क पदाधिकारी के रूप में हुआ चयन

पटना। बीपीएससी द्वारा आयोजित सहायक निदेशक-सह-जिला जनसंपर्क पदाधिकारी राज्य स्तरीय प्रतियोगिता परीक्षा में गुलाब नगर गांव, ब्लॉक सिरदला, नवादा जिला के डॉ. अजय कुमार सिंह का चयन हुआ है। इनकी प्रारंभिक पढ़ाई जवाहर नवोदय विद्यालय से हुई है।

बाद की पढ़ाई केंद्रीय विश्वविद्यालय जिसमें बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी और महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय से हुई। उनकी उच्चतम पढ़ाई पीएचडी की डिग्री है। वर्तमान में यह अपनी सेवा शिक्षक के रूप में आर्यभट्ट ज्ञान विश्वविद्यालय पटना में सेंटर ऑफ एक्सीलेंस के तौर पर स्थापित स्कूल ऑफ जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन में दे रहे है साथ ही पटना कॉलेज में भी अतिथि शिक्षक के रूप क्लास लेते हैं।

इससे पहले दिल्ली के इंद्र प्रस्थ यूनिवर्सिटी में भी बतौर शिक्षक अपनी सेवा दे चुके हैं। अपनी सफलता का श्रेय देते हुए डॉ. अजय बताते हैं की गाँव की मिट्टी और बड़े-बुजुर्गों का आशीर्वाद है जो रंग लाया है। ईश्वर की कृपा थी जो मैं यह कर पाया।