जल जीवन हरियाली अभियान का विभागीय प्रशिक्षण संपन्न

औरंगाबाद(लाइव इंडिया न्यूज 18 ब्यूरो)। जल जीवन हरियाली अभियान के तहत क्रियान्वित योजनाओं की पोर्टल पर एंट्री से का वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से विभागीय प्रशिक्षण दिया गया।

http://Bihar election result : देखिए- गोह में किस प्रत्याशी को मिले कितने वोट, कैसे जीते भीम, कहां पिछड़े मनोज-रणविजय

प्रशिक्षण में नई संरचनाओं की प्रविष्टि, पेंडिंग स्कीम्स का वेरिफिकेशन, जीआईएस के माध्यम से इमेज की अपलोडिंग, क्षेत्र का एरिया मेजरमेंट, चापाकल एवं सोखता की मॉनिटरिंग, ग्रेवांस रिड्रेसल आदि विषयों पर प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण में बताया गया कि अब से सभी जिलों की रिपोर्ट ऑनलाइन एंट्री के माध्यम से करनी होगी। साथ ही सभी जिलों की रैंकिंग ऑनलाइन रिपोर्ट एंट्री के आधार पर ही होगी।

इस पोर्टल पर शिकायत दर्ज करने का भी एक ऑप्शन उपलब्ध रहेगा जिससे आम जनता अपनी शिकायत दर्ज करा सकती है। प्रशिक्षण में जल जीवन हरियाली के नोडल पदाधिकारी कृष्णा कुमार, भूमि संरक्षण विभाग के उप निदेशक सुधीर कुमार राय, डीआरडीए के कार्यालय अधीक्षक प्रमोद कुमार पांडेय एवं अन्य संबंधित विभागों के कर्मी उपस्थित रहे। यह जानकारी जल जीवन हरियाली के नोडल पदाधिकारी सह डीपीआरओ कृष्णा कुमार ने दी।