BSEB 10th Result 2024 : पूर्णिया के शिवांकर बने स्टेट टॉपर, टॉप टेन में 51 विद्यार्थी देखिए पूरी लिस्ट

पटना। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) की ओर से द्वारा मैट्रिक वार्षिक परीक्षा 2024 जारी कर दिया गया है। BSEB 10th Result 2024 आज अपराह्न 01:30 बजे बोर्ड के अध्यक्ष आनन्द किशोर के द्वारा प्रेस कॉन्फ्रेंस में घोषित किया गया है।

बिहार बोर्ड ने आज 10वीं का रिजल्ट घोषित कर दिया है। इसबार 82.91 फीसदी छात्र-छात्राओं ने बाजी मारी है। इसके साथ ही टॉपरों की लिस्ट भी जारी कर दी गई है। पहले स्थान पर इसबार पूर्णिया का शिवांकर कुमार (Shivankar Kumar) रहे। उन्होंने 489 अंक प्राप्त किया है। टॉप 10 में 23 लड़कियां शामिल हैं।

समस्तीपुर के वी हाई स्कूल मोवाजिदपुर उत्तरी के आदर्श कुमार 488 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर रहे हैं। जबकि, तीसरे स्थान पर 486 अंकों के साथ चार परीक्षार्थी जमुई के सिमुलतला आवासीय विद्यालय के औरंगाबाद के रहने वाले आदित्य कुमार, मधुबनी के न्यू अपग्रेड हाई स्कूल सिधाप परसाही के सुमन कुमार पूर्वे, सारण के उच्च माध्यमिक विद्यालय हुस्सेपुर एकमा की पलक कुमारी तथा वैशाली के एसएमटी हाई स्कूल की साजिया परवीन हैं। टाप 10 में शामिल 26 परीक्षार्थियों में दो जमुई के सिमुलतला आवासीय विद्यालय के हैं।

नतीजे जारी होने के साथ ही रिजल्ट का डायरेक्ट लिंक ऑफिशियल वेबसाइट results.biharboardonline.com पर एक्टिव हो गया है। बिहार बोर्ड 10th बोर्ड एग्जाम में भाग लेने वाले सभी सभी छात्र-छात्राएं रोल नंबर एवं रोल कोड दर्ज करके अपने परिणाम की जांच कर सकते हैं। इसके अलावा आप इस पेज पर दिए डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके भी मार्कशीट डाउनलोड कर सकते हैं।

ये हैं टॉपर

  • शिवांकर कुमार: 489 अंक
  • आदर्श कुमार: 488 अंक
  • आदित्य कुमार, सुमन कुमार पूर्वे, पालक कुमारी, साजिया परवीन: 486 अंक
  • अजीत कुमार, राहुल कुमार: 485 अंक
  • हरेराम कुमार, सेजल कुमार: 484 अंक

Whatsapp पर Liveindianews18 से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें