Bihar Election 2020 : किसी भी दल के उम्मीदवारों के नाम तय नहीं, पहले चरण का नामांकन आज से

Aurangabad(Liveindianews18)। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा बिहार विधानसभा आम चुनाव-2020 के प्रथम चरण के लिए आज अधिसूचना जारी हो गई। अधिसूचना जारी होने के साथ ही नामांकन की प्रक्रिया भी शुरू हो गई। औरंगाबाद जिले के छह विधानसभा क्षेत्रों में भी प्रथम चरण में ही चुनाव होना है। औरंगाबाद के जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी सौरभ जोरवाल के स्तर पर नामांकन की सारी तैयारियां पूरी कर ली गयी है। उन्होंने बताया कि गोह एवं ओबरा के लिए दाउदनगर में तथा नबीनगर, कुटुम्बा, औरंगाबाद एवं रफीगंज विधानसभा क्षेत्र के लिए औरंगाबाद में नामजदगी के पर्चें दाखिल किये जायेंगे।

डीआरओ ने बताया कि उम्मीदवारों के नामांकन के दौरान भीड़ को नियंत्रित करने के लिए दाउदननगर अनुमंडल कार्यालय परिसर एवं औरंगाबाद समाहरणालय के आसपास बैरिकेडिंग की गयी है। साथ ही धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा भी लागू कर दी गयी है। बैरिकेडिंग वाले प्रतिबंधित क्षेत्र में दिन में सरकारी वाहनों को छोड़कर अन्य किसी भी प्रकार के वाहनों का प्रवेश निषिद्ध रहेगा। नामांकन के दौरान दोनो परिसरों में दंडाधिकारियों के नेतृत्व में पर्याप्त मात्रा में पुलिस बल तैनात रहेंगे। क्राउड कंट्रोलिंग की मुकम्मल व्यवस्था रहेगी और मौके पर एम्बुलेंस एवं फायर ब्रिगेड के दमकल वाहन भी तैनात रहेंगे।

उन्होंने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा चुनाव के प्रथम चरण की अधिसूचना जारी होने के साथ ही उम्मीदवारों से नामांकन लेने के सारे आवश्यक प्रबंध पूरे कर लिये गये।नामांकन के प्रबंध पूरे पर उम्मीदवारों का पता नही-शासन-प्रशासन के स्तर पर भले ही नामांकन लेने की सारी तैयारियां पूरी कर ली गयी है लेकिन अभी उम्मीदवारों का कोई अता-पता नही है। किस दल से कौन उम्मीदवार होगा, यह अभी तक घोषित नही हुआ है लेकिन सभी दलों के उम्मीदवार के नाम पर कई नाम हवा में तैर रहे है। जो नाम हवा में तैर रहे है, वे भी अभी धरातल पर नामांकन के लिए मौजूद नही है। दरअसल ऐसे लोग टिकट के लिए पटना-दिल्ली-रांची में जमें है। टिकट मिलने पर ही नामांकन दाखिल करने मैदान में उतरेंगे। नामांकन के पहले दिन निर्दलीय करा सकते है बोहनी-वैसे तो दलीय उम्मीदवारों के नामों की घोषणा नही हुई है लेकिन इस मामले में निर्दलीय कभी पीछे नही रहते है। संभव है कि नामांकन के पहले दिन ये ही नामांकन की बोहनी करा दे।

हमारे Whatsapp Group से जुड़े- Click here

Twitter पर मिलें https://twitter.com/liveindianews18

Facebook पर मिलें– https://www.facebook.com/liveindianews18bihar

अपने मोबाइल पर अपटेप पाएं Google Playstore से ऐप डाउनलोड करें – click here