बेलवां डुमरी ने रंगा विगहा को सात विकेट से किया पराजित

  • खेल से ग्रामीण खेलाड़ियों को निखरता है प्रतिभा

मदनपुर (औरंगाबाद)(लाइव इंडिया न्यूज18 ब्यूरो)। मदनपुर प्रखंड के मनिका खेल मैदान में 11 वां ओम नमः शिवाय क्रिकेट टूर्नामेंट का प्रथम खेल का शुभारंभ शनिवार को व्यापार मंडल अध्यक्ष पियुष रंजन उर्फ रिशु सिंह ने फीता काट कर किया। खेल के प्रथम दिन रंगा विगहा और बेलवां डुमरी के बीच हुई।

रंगा विगहा की टीम ने पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया और 15.3 ओवर में 10 वें विकेट खोकर 89 रन बनाया।जवाबी पारी खेलते हुए बेलवां डुमरी की टीम ने पांच विकेट खोकर 12.3 ओवर में ही लक्ष्य हासिल कर जीत दर्ज कराया।

इस मौके पर टूर्नामेंट के मुख्य अतिथि व्यापार मंडल अध्यक्ष पियूष रंजन उर्फ रिशु सिंह और बीसीओ सुशील कुमार सिंह ने कहा कि खेल से ग्रामीण खिलाड़ियों का प्रतिभा निखरता है।

वहीं अनुशासन, आपसी प्रेम, भाईचारे तथा सदभाव के साथ समाजिक समरसता का महौल बनता है। इस अवसर पर जदयू के युवा जिलाध्यक्ष अनिल कुमार मेहता,पूर्व पैक्स अध्यक्ष मनोज कुमार सिंह, मनिका पंचायत के मुखिया उम्मीदवार तिलकेश्वर राम,संजय चौधरी मौजूद थे।