सीएचसी में एएनएम को मिला हिट कोविड एप का प्रशिक्षण

रफीगंज(औरंगाबाद)(लाइव इंडिया न्यूज 18 ब्यूरो)। रफीगंज के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में एएनएम को हिट कोविड ऐप का प्रशिक्षण दिया गया।

प्रशिक्षण में प्रखंड विकास पदाधिकारी रितेश कुमार सिंह, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. अरविंद कुमार सिंह ने बताया कि क्षेत्र के कोविड संक्रमित व्यक्तियों का एएनएम ऑक्सीजन लेवल और तापमान नापकर इस ऐप के माध्यम से नियमित होम आइसोलेशन में रह रहे व्यक्तियों की जानकारी देगी। इसके आधार पर उनका स्वास्थ्य परीक्षण होता रहेगा और यदि कोई समस्या होगी तो समय से पता लगाया जा सकेगा।

प्रशिक्षण में एएनएम रंजू कुमारी, शांति कुमारी सिन्हा, सरिता कुमारी और कुमारी सुनीता सिन्हा द्वारा जांच भी किया गया। इस दौरान ऑक्सिजन लेवल और तापमान जांचा गया। केयर इंडिया के प्रखंड प्रबंधक गिरीश दुबे द्वारा बताया गया कि घर में उचित दूरी और नियमित मास्क का प्रयोग करना है जिससे दूसरा व्यक्ति संक्रमित ना हो पाए। इस अवसर पर स्वास्थ्य प्रबंधक ललन प्रसाद, केयर इंडिया सनी कुमार, निर्भय कुमार एवं लवकेश कुमार सहित विकास मित्र मौजूद रहे।