देव(औरंगाबाद)(लाइव इंडिया न्यूज18 ब्यूरो)। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद औरंगाबाद के जिला संयोजक शुभम सिंह के नेतृत्व में सैकड़ों कार्यकर्ता रविवार को भगवान भास्कर की नगरी देव में सफाई अभियान पर उतरे और और पूरे देवनगर छठ घाट की सफाई अभियान चलाकर सफाई किया और लोगों को छठ पर्व के अवसर पर सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग नहीं करने के लिए लोगों को जागरूक भी किया।
इस दौरान देव के दुकानदारों आम जनता ने एबीवीपी के कार्यकर्ताओं को सराहना करते हुए बताया कि हर साल आपके द्वारा सफाई अभियान जो चलाया जाता है वह सराहनीय है देव की तमाम जनता अभाविप कार्यकर्ताओं को धन्यवाद देती है। प्रदेश प्रमुख पुष्कर अग्रवाल पूर्व राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य दीपक कुमार ने बताया हर साल अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद में भव्य सेवा शिविर लगाती है। जिसमें सैकड़ों कार्यकर्ता चार दिनों तक यहां रह कर यहां आने वाले श्रद्धालुओं की सेवा करते हैं। जिसकी शुरुआत सफाई अभियान से हो रही है।
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद में हेल्पलाइन नंबर जारी करेगी जिसमें देव में आने वाले सभी कर श्रद्धालुओं को एबीवीपी के कार्यकर्ता स्थानीय स्तर पर मदद करेंगे 10 एवं 11 नवंबर को सैकड़ों कार्यकर्ता यहां भीड़ नियंत्रण करने में अपनी सेवा देंगे ।अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता जिला प्रशासन द्वारा जारी क्रोना गाइडलाइंस का पालन किया जाएगा इस अवसर पर जिला मीडिया प्रमुख विश्वजीत सिंह, जिला सोशल मीडिया प्रभारी हार्दिक सिंह राजपूत, सिन्हा कॉलेज अध्यक्ष ऋषि सिंह, अमरेंद्र कुमार, देव नगर मंत्री सचिन सिंह,नगर सह मंत्री अमृत कुमार वर्मा, निरज कुमार,विवेक कुमार,पिंटु कुमार, विशाल कुमार,पिंटु कुमार,साहिल कुमार शाश्वत,पंकज औरंगाबाद नगर मंत्री कुणाल कुमार, अंकित कुमार, अभिषेक गुंजन, आलोक कुमार, रफीगंज नगर मंत्री अर्जुन मिश्रा,पूर्व नगर मंत्री पप्पू यादव बाबा, रोहन गुप्ता ,राहुल गुप्ता, उदय शर्मा, मदनपुर नगर मंत्री कृष्णा कुमार सिंह, नगर सह मंत्री राणा सिंह राजपूत,संदीप कुमार, ओबरा नगर सह मंत्री विकास कुमार, शुभम सिंह, सुमित कुमार,अंबा नगर मंत्री अमन कुमार एवं अन्य विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं. व्हाट्सएप ग्रुप व टेलीग्राम एप पर जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें. Google News पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें)