डीएम ने बैठक कर की सौर तीर्थस्थल देव में होनेवाले कार्तिक छ्ठ महापर्व की समीक्षा

औरंगाबाद(लाइव इंडिया न्यूज़18 ब्यूरो)। औरंगाबाद के जिलाधिकारी सौरभ जोरवाल ने रविवार को आगामी छठ पर्व के मद्देनजर देव प्रखंड के सभागार में सभी जिला स्तरीय एवं प्रखंड स्तरीय पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। बैठक में भवन निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता राकेश कुमार ने बताया कि कुल चिन्हित 45 जगहों पर ड्रॉप गेट बना दिया गया है एवं बैरिकेडिंग का कार्य करा दिया गया है।

जिलाधिकारी द्वारा जिला मत्स्य पदाधिकारी को सूर्य कुंड में बैरिकेडिंग के चारों तरफ जाल लगवाने का निर्देश दिया गया।अंचलाधिकारी देव द्वारा बताया गया कि पुलिस बल के आवासन के लिए पांच स्थल चयनित किए गए हैं जिसमें महाराणा प्रताप कॉलेज, कस्तूरबा विद्यालय, सूर्य नारायण इंटर कॉलेज प्रोजेक्ट महिला कन्या उच्च विद्यालय आदि शामिल है। पीएचईडी के कार्यपालक अभियंता को इन आवासन स्थलों पर शौचालय एवं पानी की व्यवस्था करने हेतु निर्देश दिया गया।

साथ ही लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण संगठन के द्वारा कार्य प्रगति धीमी होने के कारण कार्यपालक अभियंता पर नाराजगी व्यक्त की गई एवं उन्हें निर्देश दिया गया कि स्वयं सभी स्थलों का भ्रमण कर सभी जगहों पर पानी और शौचालय की व्यवस्था कराएं।

सहायक अभियंता, ग्रामीण कार्य विभाग कामेश्वर सिंह को ग्रामीण कार्य विभाग के पथ एवं इसके वल्नरेबल पॉइंट्स की जानकारी नहीं होने के कारण उन्हें स्पष्टीकरण किया गया एवं निर्देश दिया गया कि देव आने वाले इन रास्तों पर जहां भी गड्ढे हो उन्हें तुरंत ठीक कराया जाय।जिला परिवहन पदाधिकारी द्वारा यातायात व्यवस्था के बारे में जानकारी दी गई एवं बताया गया कि देव मोड़ के एंट्री प्वाइंट पर पर बड़ी गाड़ियों को फर्स्ट पार्किंग में ही रोक दिया जाएगा एवं छोटी गाड़ियों को सेकंड ड्रॉप गेट के पास पार्किंग में रोक दिया जाएगा।सिविल सर्जन डॉ. कुमार वीरेंद्र प्रसाद द्वारा बताया गया कि एंट्री पॉइंट पर स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा टीकाकरण एवं कोविड-19 की जांच की व्यवस्था की जाएगी।

जिला पदाधिकारी द्वारा एंट्री प्वाइंट पर टीकाकरण का अधिकतम कवरेज करने का निर्देश दिया गया। इस कार्य में बाल विकास परियोजना पदाधिकारी, देव एवं उनकी सेविका एवं सहायिका से लोगों को टीकाकरण में भाग लेने हेतु प्रेरित करने का निर्देश दिया गया। सिविल सर्जन द्वारा बताया गया कि छठ के दौरान देव में कुल 7 एंबुलेंस की व्यवस्था की गई है जिसमें से दो एंबुलेंस प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में रहेंगे।अंचल अधिकारी देव द्वारा बताया गया कि कुल 04 नियंत्रण कक्ष छठ पर्व के दौरान कार्यरत रहेंगे जिसमें से पहला देवगढ़ किला के पास, दूसरा तालाब के पास सूर्य कुंड पर, तीसरा देव थाना के पास एवं चौथा प्रखंड कार्यालय में कार्यरत रहेगा। पुलिस अधीक्षक द्वारा बताया गया कि विधि व्यवस्था बनाए रखने के मद्देनजर पुलिस बल की पर्याप्त मात्रा में प्रतिनियुक्ति की जा रही है। अंचल अधिकारी द्वारा बताया गया कि जहां भी अस्थाई अतिक्रमण है उन्हे हटाया जा रहा है।

सहायक आपदा प्रभारी मणिकांत कुमार को एनडीआरएफ की टीम से समन्वय स्थापित करने का निर्देश दिया गया एवं गोताखोर एवं लाइफ जैकेट की व्यवस्था करने का निर्देश दिया गया। जिला गव्य विकास पदाधिकारी को छठ पर्व के दौरान दूध आदि की व्यवस्था करने का निर्देश दिया गया।स्काउट गाइड के मास्टर स्काउट श्रीनिवास कुमार द्वारा बताया गया कि कुल 250 स्काउट्स के द्वारा छठ पर्व के दौरान मदद लिया जाएगा एवं एनसीसी के 150 कार्यकर्ताओं से भी विधि व्यवस्था बनाए रखने में मदद ली जाएगी।

बैठक में पुलिस अधीक्षक कांतेश कुमार मिश्रा, अपर समाहर्ता आशीष कुमार सिन्हा, सदर अनुमंडल पदाधिकारी विजयंत कुमार, जिला परिवहन पदाधिकारी बालमुकुंद प्रसाद, एसडीपीओ गौतम शरण ओमी, जिला पंचायती राज पदाधिकारी मंजू प्रसाद, सदर भूमि सुधार उप समाहर्ता अविनाश कुमार सिंह, वरीय उप समाहर्ता कृष्णा कुमार, वरीय उप समाहर्ता सुजीत कुमार, वरीय उप समाहर्ता अमित कुमार सिंह, वरीय उप समाहर्ता अनीशा भारती, कार्यपालक अभियंता भवन प्रमंडल राकेश कुमार, अंचल अधिकारी देव, प्रखंड विकास पदाधिकारी देव कुंदन कुमार, कार्यपालक अभियंता पीएचईडी, सहायक अभियंता ग्रामीण कार्य विभाग एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।