गया में सीपीआई ने दिया धरना, जानिए क्या थी मांगें

गया(लाइव इंडिया न्यूज18 ब्यूरो)। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के राज्य परिषद के आह्वान पर 25 मई को बिहार के तमाम जिलों में लॉक डाउन का पालन करते हुए मास्क व आपसी दूरी का ख्याल रखते हुए पार्टी नेताओं ने धरना दिया। गया जिला पार्टी कार्यालय में 12:00 बजे दिन से 3:00 बजे दिन तक विभिन्न मांगों को लेकर धरना दिया गया। उक्त धरना न केवल जिला पार्टी कार्यालय में बल्कि बेलागंज, खिजरसराय , बोधगया, सर्वहदा, अतरी नगर प्रखंड में भी संपन्न किया गया।

धरना का मुख्य मकसद कोरोनावायरस रोगियों का संपूर्ण इलाज तथा प्रशासन द्वारा घोषित निजी अस्पताल की निगरानी हेतु पदाधिकारियों के बीच जिम्मेदारी निर्धारित कर इलाजरत कोरोना मरीजों का खर्च सरकार वहन करें। होम कोरोनटाइन में रहने वाले कोरोनावायरस के मरीजों को दवा, ऑक्सीजन आदि उपलब्ध करवाने हेतु अलग-अलग टीम गठन कर इसकी निगरानी की जाए।

उक्त मांगों को एक दिवसीय धरना में शामिल पार्टी के राज्य कार्यकारिणी के सदस्य अखिलेश कुमार एवं पार्टी राज्य परिषद के सदस्य मसूद मंजर, नगर परिषद सचिव अमृत प्रसाद ने सरकार से किया है।

वक्ताओं ने राज्य सरकार से मांग की है कि जब तक कोरोना संक्रमण पर नियंत्रण ना स्थापित हो जाए और प्रत्येक परिवार की जीविका पूर्ण बहाल ना हो जाए परिवार के प्रत्येक व्यक्ति को हर महीना सभी आवश्यक सामग्रियों के साथ 10 किलोग्राम अनाज निशुल्क दिया जाए, सभी परिवारों को जो आयकर दाता नहीं है, को प्रतिमाह 7500 रुपया नगद दिया जाए, बेरोजगार नौजवानों को ₹6000 प्रति माह बेरोजगारी भत्ता दिया जाए, 15वें वित्त आयोग के तहत मजदूरों को काम की गारंटी की जाए, प्रधानमंत्री केयर फंड के खर्च को सार्वजनिक किया जाए, मुफ्त वैक्सीन उपलब्ध कराते हुए इसमें सरलता लाई जाए।

एक करोड़ टन से अधिक अनाज को गरीबों के बीच वितरण किया जाए, गया के अल्पसंख्यक क्षेत्रों में स्थित हादी हाशमी प्लस टू स्कूल या गया हाई स्कूल में सामुदायिक किचन सेंटर स्थापित किया जाए, गया शहर के उत्तरी क्षेत्र में भी सामुदायिक किचन सेंटर की स्थापना की जाए, जरूरत से सड़कों पर चल रहे लोगों को अनावश्यक परेशान ना किया जाए, डीजल व पेट्रोल में बढ़ रहे कीमतों पर लगाम लगाई जाए।

पार्टी के राज्य परिषद के आह्वान पर दिए जा रहे धरना में पार्टी के राज्य कार्यकारिणी के सदस्य अखिलेश कुमार, राज्य परिषद के सदस्य मसूद मंजर, ऑल इंडिया तंजीम इंसाफ के महासचिव इरफान अहमद फातमी, नगर सचिव अमृत प्रसाद, सह सचिव सत्येंद्र प्रसाद सुमन, युवा नेता राम जगत गिरी , विजय कुमार पान, ट्रेड यूनियन नेता शिव वचन शर्मा, रामजी प्रसाद मेहता, राजेश कुमार अधिवक्ता, रवी शंकर प्रसाद, कार्यालय सचिव माखन झा, गुलाम सरवर, शहरू उद्दीन आदि शामिल थे।