मधुबनी (गोपाल कुमार)। सीतामढ़ी जयनगर लदनियां लौकहा एवं लौकही के बीच प्रस्तावित रेल लाइन की मांग फिर गरमाने लगे हैं। इस सम्बंध में बाबूबरही की जदयू विधायक मीना कुमारी ने शुक्रवार को सदन में गैर सरकारी प्रश्न कर रेल मंत्रालय को सीतामढ़ी, जयनगर लदनियां लौकहा– लौकही के बीच प्रस्तावित रेललाइन बिछाने के दिशा में प्रभावकारी कदम उठाने की मांग की है।
ज्ञात हो कि तत्कालीन रेलमंत्री स्व०ललित नारायण मिश्र ने बिहार को पिछड़ापन दूर करने के लिए सीमावर्ती इलाकों में सीतामढ़ी जयनगर लदनियां लौकहा लौकही के बीच रेललाइन बिछाने का प्रस्ताव स्वीकृत किया गया। उक्त रेललाइन का सर्वेक्षण कार्य पूरा कर लिया गया है।
रेलमंत्री के उदासीनता के कारण प्रस्ताव ठंडे बस्ते में डाल दिया गया। केन्द्र के मोदी सरकार सीमावर्ती क्षेत्र के विकास के लिए प्रतिवद्ध है। उन्होंने सामरिक दृष्टि उक्त रेललाइन का निर्माण कार्य आवश्यक है।