एनपीजीसी में सतर्कता जागरूकता सप्ताह आरंभ, सभी कर्मियों ने ली सत्यनिष्ठा की शपथ

औरंगाबाद(लाइव इंडिया न्यूज़ 18)। औरंगाबाद जिले में बारुण और नबीनगर प्रखंड की सीमा पर शिवनपुर स्थित एनटीपीसी के उपक्रम नबीनगर पावर जेनरेटिंग कंपनी(एनपीजीसी) की बिजली परियोजना में मंगलवार से सतर्कता जागरूकता सप्ताह आरंभ हो गया है। यह अभियान आगामी 2 नवम्बर तक चलेगा और इसी दिन अभियान का समापन होगा। सतर्कता जागरूकता सप्ताह का शुभारंभ एनपीजीसी की बिजली परियोजना में सत्यनिष्ठा प्रतिज्ञा से किया गया। इस अवसर पर एनपीजीसी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी विजय सिंह ने कर्मचारियों को सत्यनिष्ठा की प्रतिज्ञा दिलाई। इस दौरान परियोजना के सभी कर्मचारियों ने सतर्कता, ईमानदारी तथा पारदर्शिता के साथ सभी कार्य जनहित में करने करने की शपथ ली। एक सप्ताह तक चलने वाले इस कार्यक्रम में भ्रष्टाचार उन्मूलन से संबंधित विषयों पर विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित होगी। एनटीपीसी प्रबंधन द्वारा इस बार के सतर्कता जागरूकता सप्ताह का विषय ‘‘सतर्क भारत समृद्ध भारत’’ रखा गया है।