बिहार में अबतक सबसे अधिक शनिवार को मिले 7870 कोरोना पॉजिटिव, 34 लोगों की हुई कोरोना से मौत

पटना(लाइव इंडिया न्यूज18 ब्यूरो)। बिहार में पिछले 24 घंटे में सबसे अधिक 7,870 कोरोना संक्रमित मिले हैं, जो पूरे कोरोना काल में मिले मरीजों की संख्या से सबसे अधिक है। वहीं शनिवार को कोरोना से 34 लोगों की मौत हो गई। राज्य के पांच जिलों में तीन सौ से अधिक नए कोरोना संक्रमित मिले। वहीं, 27 जिलों में सौ से अधिक नए कोरोना संक्रमितों की पहचान की गई, जबकि 34 संक्रमितों की इलाज के दौरान मौत हो गयी।

राज्य में कोरोना संक्रमितों के स्वस्थ होने की दर 86.93 फीसदी पर पहुंच गई है। राज्य में वर्तमान में कोरोना के 39,497 सक्रिय मरीज हैं, जिनका इलाज किया जा रहा है। वहीं, पिछले 24 घंटे में 1 लाख 555 सैंपल की जांच हुई और 1804 कोरोना संक्रमित इलाज के बाद स्वस्थ हो गए।

अब तक 3,15,427 संक्रमितों की पहचान

राज्य में अब तक 3,15,427 कोरोना संक्रमितों की पहचान की जा चुकी है, जबकि इनमें 2,74,207 संक्रमित इलाज के बाद स्वस्थ हो चुके हैं। राज्य में कोरोना के 1722 संक्रमितों की इलाज के दौरान मौत हो चुकी है।

पटना, गया, भागलपुर, मुजफ्फरपुर और बेगूसराय में संक्रमण की रफ्तार तेज

पटना, गया, भागलपुर, मुजफ्फरपुर व बेगूसराय में संक्रमण की रफ्तार तेज रही। राज्य में पटना में सर्वाधिक 1898 नए संक्रमितों की पहचान की गई, जबकि गया में 610, भागलपुर में 322, मुजफ्फरपुर में 541 और बेगूसराय में 326 नए कोरोना संक्रमितों की पहचान की गई। इनके अतिरिक्त औरंगाबाद में 215, भोजपुर में 138, बक्सर में 100, पूर्वी चंपारण में 149, गोपालगंज में 147, जमुई में 103, जहानाबाद में 186, लखीसराय में 102, मधेपुरा में 110, मधुबनी में 129, मुंगेर में 255, नालंदा में 109, नवादा में 115, पूर्णिया में 153, रोहतास में 188, सहरसा में 247, समस्तीपुर में 143, सारण में 256, शेखपुरा में 103, सीवान में 188, वैशाली में 167 और पश्चिमी चंपारण में 269 नए कोरोना संक्रमित मिले।