मोबाइल चार्ज करने के दौरान करंट लगने से युवक की मौत

गोह(औरंगाबाद)(लाइव इंडिया न्यूज 18 ब्यूरो)। गोह थाना क्षेत्र के नगाईन गांव में सोमवार को देर शाम मोबाइल चार्ज करते समय करंट लगने से एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।

परिजनों ने आनन-फानन में उसे इलाज के लिए गोह पीएचसी ताया, जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। इसके बाद गुस्साए ग्रामीणों ने दाउदनगर-गोह पथ को नगाईन मोड़ के पास शव को रखकर जाम कर दिया। मुआवजे की मांग करने लगे। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची गोह पुलिस ने ग्रामीणों को समझा बुझाकर जाम हटवाया। बताया जाता है कि नगाईन गांव में गोपाल कुमार(21वर्ष) अपने घर मे मोबाइल चार्जिंग के लिए लगा रहा था।

इसी दौरान उसे बिजली का करंट लग गया और वह चीखते हुए गिर पड़ा। यह देखकर परिवारवाले दौड़ पड़े। उन्होंने युवक को उठाया। तब तक उसकी हालत काफी नाजुक हो चुकी थी। परिवार वाले उसे तुरंत गोह पीएचसी लेकर आए, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसके बाद परिवारवालों ने युवक के शव को सड़क पर रखकर जाम कर दिया। बाद में पुलिस ने समझा-बुझाकर जाम हटवाया।