शहीद स्मृति सम्मेलन की तैयारी को ले युवा कांग्रेस व एनएसयूआई ने की बैठक

औरंगाबाद(लाइव इंडिया न्यूज 18 ब्यूरो)। नेशनल स्टूडेंट्स यूनियन ऑफ इंडिया(एनएसयूआई) एवं युवा कांग्रेस ने आजादी की 75वीं वर्षगांठ पर औरंगाबाद में शहीद स्मृति सम्मेलन के आयोजन को लेकर बुधवार को स्थानीय विधायक आनंद शंकर सिंह के आवास पर एक बैठक की।

बैठक में कांग्रेस के जिलाध्यक्ष अरविंद सिंह, युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष धर्मेंद्र पासवान, एनएसयूआई के राष्ट्रीय प्रवक्ता आशुतोष सिंह, जिलाध्यक्ष भीम चैहान, मो. मजहर, शुभम् सिंह, संतोष कुमार शर्मा, संदीप किशोर, अशोक यादव, अजय तिवारी, बैजनाथ सिंह, चंदन यादव, सुशील कुमार, विक्रांत सिंह, नीरज सिन्हा, लूटन कुमार एवं विश्वजीत सिंह आदि ने भाग लिया।

बैठक में कार्यक्रम की तैयारी को लेकर विभिन्न पहलुओं पर विचार किया गया।