क्या बिहार में लगेगा लॉकडाउन ? पटना की सड़कों पर निकले सीएम, आज ले सकते हैं बड़ा फैसला

पटना(लाइव इंडिया न्यूज18 ब्यूरो)। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार छह दिनों बाद सोमवार फिर पटना की सड़कों पर निकले और स्थिति का जायजा लिया। घंटेभर तक उन्होंने राजधानी के विभिन्न क्षेत्रों में वाहन से भ्रमण किया। इस दौरान प्रशासन की चुस्ती और लोगों द्वारा कोरोना काल के नियमों का पालन को लेकर बरती जा रही एहतियात को भी देखा। हाट, बाजार दुकान और उनके आसपास की स्थिति को देखा। यह भी देखा कि लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर रहे हैं या नहीं।

Chief Minister Nitish Kumar

सीएम नीतीश आवास से दोपहर 1.25 बजे निकले और दानापुर, दीघा सब्जी मंडी, गांधी मैदान, राजेंद्र नगर सब्जी मंडी, कंकड़बाग टेम्पो स्टैंड, करबिगहिया और मीठापुर सब्जी मंडी आदि क्षेत्रों में गए। मालूम हो कि इसके पहले 26 अप्रैल को मुख्यमंत्री राजधानी के विभिन्न क्षेत्रों में गए थे और स्थिति का जायजा लिया था।

मंगलवार को आपदा प्रबंधन समूह की बैठक

मुख्यमंत्री के पदाधिकारियों को दिए गए निर्देश के बाद मंगलवार को आपदा प्रबंधन समूह की बैठक तय की गई है। माना जा रहा है कि मंगलवार को होने वाली बैठक में कई अहम निर्णय लिये जा सकते हैं। संक्रमण की रोकथाम के लिए कई नए आवश्यक निर्देश भी जारी होने की संभावना है।

बिहार में कोरोना संक्रमण की दर 15.69%, 24 घंटे में 11,407 नए संक्रमित मरीज मिले

बिहार में पिछले 24 घंटे में 11,407 नए कोरोना संक्रमित मरीजों की पहचान की गई। इस दौरान राज्य में 72 हजार 658 सैम्पल की कोरोना जांच की गई। राज्य में कोरोना का संक्रमण दर 15.69 फीसदी रहा। जबकि एक दिन पूर्व 89,393 सैम्पल जांच में 13,534 नए कोरोना संक्रमित मिले थे जबकि संक्रमण की दर 15.13 फीसदी रही थी। 24 घंटे पहले तक राज्य में कोरोना के कुल 1,09,945 सक्रिय मरीज थे।

पटना सहित छह ज़िलों में 500 से अधिक नए संक्रमित मिले

स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार सोमवार को राज्य में पटना सहित छह ज़िलों में कोरोना के पांच सौ से अधिक नए संक्रमित मिले। पटना में सर्वाधिक 2028 नए संक्रमित मिले। जबकि वैशाली में 1035, गया में 662, मुजफ्फरपुर में 653, पश्चिमी चंपारण में 549 और बेगूसराय में 510 नए कोरोना संक्रमितों की पहचान की गई।