किसकी जीत, किसकी हार, बारह दिनों का इंतजार

औरंगाबाद(लाइव इंडिया न्यूज18 ब्यूरो)। बिहार विधानसभा चुनाव-2020 के प्रथम चरण में औरंगाबाद जिले की 6 सीटों के लिए बुधवार को मतदान संपन्न हो गया। अब किसकी जीत और किसकी हार होगी, चुनाव परिणाम क्या होगा। इसे जानने के लिए बारह दिनों तक शिद्दत के साथ इंतजार करना होगा। दो और चरणों को मिलाकर राज्य की सभी 243 विधानसभा सीटों के लिए मतदान संपन्न होने के बाद आगामी 10 नवम्बर को वोटों की गिनती होगी।

मतदान संपन्न होने के बाद जिले के सभी 6 विधानसभा क्षेत्रों में इस्तेमाल हुए इवीएम व वीवीपैट स्ट्रांग रूम में बंद है। स्ट्रांग रूम में सुरक्षा का चाक-चैबंद इंतजाम है। यहीं पर वोटों की गिनती का भी काम होगा। चुनाव लड़ने वाले 78 प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला 10 नवंबर को होगा। प्रत्याशी और उनके समर्थक चुनाव संपन्न होने के बाद जीत-हार का जोड़-घटाव करने में जुट गए हैं। बहरहाल, इस सबके बीच परिणाम जानने के लिए सभी प्रत्याशी बेकरार हैं।