औरंगाबाद (लाइव इंडिया न्यूज़ 18)। बिहार विधानसभा चुनाव के प्रथम चरण के चुनाव प्रचार के अंतिम दिन मंगलवार को बॉलीवुड की बुलबुल अमीषा पटेल औरंगाबाद में ओबरा से रोड शो लेकर चली लेकिन दाउदनगर पहुंचते शो पर आदर्श आचार संहिता का ब्रेक लग गया। अमीषा के रोड शो में शासन-प्रशासन ने दाउदनगर के मौलाबाग में ब्रेक लगा दिया। रोड शो की एंट्री दाउदनगर बाजार में तो हुई लेकिन जैसे ही अमीषा का काफिला मौलाबाग में बालिका इंटर स्कूल के पास पहुंचा, वैसे ही दाउदनगर थानाध्यक्ष अरविंद कुमार गौतम के नेतृत्व में पुलिस ने उनके काफिला को स्टॉप करा दिया। थानाध्यक्ष ने आदर्श आचार संहिता और निर्वाचन नियमों का हवाला देते हुए अमीषा की टीम को फरमान सुना दिया कि रोड शो के लिए जो अनुमति दी गयी है, वह चार बजे तक का है और यह समय पूरा हो गया है। नतीजतन रोड शो को ब्रेक ही नही लगा बल्कि स्टॉप भी हो गया। अमीषा को चाहने वाले मौलाबाग से आगे के मुहल्लों में रहने वाले लोग उसे देखने की आस दिल में ही लिए रह गये। रोड शो के दौरान भारी भीड़ हो जाने से दाउदनगर शरि में पैदल चल पाना भी मुश्किल हो गया था। अमीषा के ओबरा से दाउदनगर के भखरुआं मोड़ पर पहुंचने तक 3.48 बज गये थे। इस स्थिति में अमीषा के पास महज 12 मिनट शेष बचे थे, जो मौलाबाग में बालिका इंटर स्कूल पहुंचने तक पूरे हो गये। शासन-प्रशासन ने ब्रेक लगाया और रोड शो का दी एंड हो गया।