बैगर आदेश के वारंटी को पकड़ने गई नेपाली पुलिस को ग्रामीणों ने बनाया बंधक, जानिए फिर क्या हुआ

मधुबनी(गोपाल कुमार)। नेपाली पुलिस को बिना को आदेश के वारंटी की गिरफ्तार के लिए बार्डर पार आना महंगा पड़ गया। नेपाली पुलिस के इंस्पेक्टर व दारोगा को ग्रामीणों ने बंधक बना लिया। घंटों बंधक रखने के बाद गांव वालों ने नेपाली पुलिसकर्मीयों को बिहार पुलिस के हवाले कर दिया। मामला जिले के ललमनियां थाना क्षेत्र का है।

बताया जाता है कि घोर्मोहना गांव में एक घर में नेपाल के पतारी थाना के इंस्पेक्टर अरविंद कुमार तथा दरोगा तुलसी पोखरेर समेत 6 नेपाली परहरी सोमवार शाम 6 बजे पहुंचे थे। एक आरोपी की गिरफ्तारी के लिए बिना वारंट पहुंचे नेपाली परहरी ने घर में घुसकर सामान फेंकने लगे। जिसके बाद परिवार के सदस्यों ने शोर मचाया। शोर सुनकर पहुंचे ग्रामीणों ने नेपाली परहरी को बंधक बना लिया।

बाद में सभी नेपाली पुलिस कर्मी को ललमनियां थाने को हवाले कर दिया। ये सभी पुलिस कर्मी नेपाल के महेश यादव जिस पर वारंट जारी था। उन्हें पकड़ने के लिए घोरमोहना गांव स्थित उनके चाचा देव कुमार यादव के घर पहुंचा थे। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार ये नेपाली पुलिस कर्मी बैगर आदेश लिए भारतीय क्षेत्र में प्रवेश कर गय थे।