Rafiganj/Aurangabad (Liveindianews18)। रफीगंज के चेव स्थित मध्य विद्यालय में ग्राम रक्षा दल कार्यक्रम का उद्धघाटन भाजपा के जिला उपाध्यक्ष सह जिला पार्षद दीनानाथ विश्वकर्मा ने दीप प्रज्ज्वलित कर एवं फीता काटकर किया।इसके बाद राष्ट्र गान गाया गया। कार्यक्रम में ग्राम रक्षा दल के स्वयं सेवक अजय विद्यार्थी ने कहा कि चेव पंचायत में 36 लोगों को ट्रेनिंग दिया जा रहा है।
ट्रेनिंग के बाद हर गांव में ग्राम रक्षा दल के लोग गांवों की रक्षा करेंगे। दहेज प्रथा, बाल मजदूरी, शराबबंदी रोकने का काम करेंगे।इस मौके पर भाजपा के जिला उपाध्यक्ष ने कहा कि चेव पंचायत आत्मनिर्भर बनेगा और देश स्तर पर पंचायत नाम रौशन करेगा। इस अवसर पर सुजित कुमार, कृष्णा प्रसाद, बालकेश्वर प्रयास के अलावा सभी ट्रेनरकर्ता एवं ग्रामीण मौजूद रहे।
हमारे Whatsapp Group से जुड़े- Click here
Twitter पर मिलें https://twitter.com/liveindianews18
Facebook पर मिलें– https://www.facebook.com/liveindianews18bihar
अपने मोबाइल पर अपटेप पाएं Google Playstore से ऐप डाउनलोड करें – click here