बिजली पोल पर सोलर लाइट के अधिष्ठापन का प्रशिक्षण संपन्न

औरंगाबाद(लाइव इंडिया न्यूज 18 ब्यूरो)। औरंगाबाद समाहरणालय के योजना भवन सभागार में मुख्यमंत्री ग्रामीण सोलर लाइट योजना के तहत पंचायती राज विभाग द्वारा विद्युत पोल पर सोलर लाइट अधिष्ठापन हेतु प्रशिक्षण दिया गया।

प्रशिक्षण में एसबीपीडीसीएल के जिला स्तर पर नामित सहायक अभियंता, कनीय अभियंता तथा ब्रेडा के कनीय अभियंता के साथ ही पटना से आए ब्रेडा की 4 सदस्यीय टीम द्वारा पंचायती राज विभाग के पंचायत तकनीकी सहायकों को प्रशिक्षण प्रदान किया गया।

प्रशिक्षण में जिला स्तरीय पदाधिकारियों, उप विकास आयुक्त एवं डीपीआरसी की टीम मौजूद रही। जिलाधिकारी सौरभ जोरवाल ने प्रशिक्षुओं को ठीक से प्रशिक्षण प्राप्त कर नई योजनाओं के क्रियान्वयन में प्रगति लाने का निर्देश दिया ताकि औरंगाबाद जिले में सोलर लाइट का अधिष्ठापन सही तरीके से किया जा सके।