राज्य सरकार ने दी नबीनगर को पुलिस अनुमंडल बनाने की स्वीकृति, शीघ्र होगी एसडीपीओ की पदस्थापना

औरंगाबाद(लाइव इंडिया न्यूज 18 ब्यूरो)। बिहार सरकार ने औरंगाबाद के नबीनगर में पुलिस अनुमंडल की स्वीकृति दे दी है।

जदयू नेता व काराकाट के सांसद के नबीनगर प्रतिनिधि राजीव रंजन सिंह उर्फ राजा बाबू ने बताया कि औरंगाबाद के पूर्व सांसद व नबीनगर के पूर्व विधायक वीरेंद्र कुमार सिंह ने एमएलए रहने के दौरान विधानसभा में सवाल उठाया था। इसी के आलोक में राज्य सरकार ने नबीनगर को पुलिस अनुमंडल बनाने की स्वीकृति दे दी है।

नबीनगर में शीघ्र ही अनुमंडल पुलिस मुख्यालय आरंभ होने जा रहा है। शीघ्र ही यह प्रत्यक्ष रूप में दिखेगा। इसके लिए नबीनगर वासियों के तरफ से वीरेंद्र बाबू को वें बधाई और शुभकामनाएं देते है।