समाजसेवियों ने छठ व्रतियों के बीच किया नींबू-पानी शरबत वितरण

रफीगंज(औरंगाबाद)(लाइव इंडिया न्यूज 18 ब्यूरो)। रफीगंज-शिवगंज पथ पर नीमा वाजीद, चित्रसारी, कियाखाप एवं उंचैली गांव में में स्थानीय समाजसेवियो ने देव आने-जाने वाले छठव्रतियों की सुविधा के लिए शिविर लगाकर शर्बत, ठंढा पानी, नींबू का वितरण किया।

पिपराही गांव के भगवान भाष्कर सेवा समिति के अध्यक्ष जगनारायण निराला ने बताया कि हर वर्ष चैती छठ पर्व में छठव्रतियों की सुविधा के लिए निःशुल्क शर्बत, ठंढा पानी की व्यवस्था की जाती है।

इस पुनीत कार्य में पिपराही, नीमा वाजिद गांव के लोगों का काफी सहयोग मिलता है।