अपकारी विभाग की टीम शराब तस्कर, धंधेबाज एवं शराब बनाने वालों के विरुद्ध मुहिम छेड़ रखी है। विभाग द्वारा बिहार और झारखंड के सीमावर्ती क्षेत्र में लगातार सघन गश्ती एवं चेक पोस्ट पर वाहन जांच अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में अपकारी विभाग की टीम ने शनिवार की शाम चार बजे परता गांव के समीप शराब की खेप लेकर जा रहे दो तस्कर को गिरफ्तार कर लिया। यह कार्यवाही सब इंस्पेक्टर मिथिलेश कुमार ने की। उन्होंने बताया कि दोनों तस्कर अलग-अलग बाइक पर शराब लादकर परता गांव के रास्ते गुजर रहे थे। इसी क्रम में गश्ती पर निकली अपकारी विभाग की टीम की नजर तस्कर पर पड़ी। पुलिस को देखते ही तस्कर गाड़ी की स्पीड बढ़ाकर भागने लगे। पुलिस बल ने पीछा कर तस्कर को दबोच लिया। जांच के दौरान दोनों तस्कर के पास से 720 बोतल रॉयल ब्लू माल्ट व्हिस्की अंग्रेजी शराब बरामद हुई। उन्होंने बताया कि शराब एवं बाइक को जप्त कर तस्कर को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।