औरंगाबाद(लाइव इंडिया न्यूज18 ब्यूरो)। औरंगाबाद के उप विकास आयुक्त अंशुल कुमार ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से मनरेगा योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना(ग्रामीण) एवं लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के तहत सामुदायिक शौचालय निर्माण आदि कार्यों की समीक्षा की।
समीक्षा के क्रम में औरंगाबाद, बारुण, नवीनगर, रफीगंज, दाउदनगर एवं गोह के कार्यक्रम पदाधिकारी अनुपस्थित पाए गए। बिना सूचना के अनुपस्थित रहने के कारण इन सभी पदाधिकारियों का 3 दिन का मानदेय कटौती करने का निर्देश दिया गया।
प्रधानमंत्री आवास योजना में सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को आवास पूर्णता के बिंदु पर सख्त चेतावनी दी गई कि नवंबर माह तक निश्चित रूप से सभी आवास को पूर्ण कराते हुए प्रतिवेदन समर्पित करें। इसके अतिरिक्त सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को सप्ताहिक लक्ष्य भी दिया गया। साथ ही सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को सामूहिक स्वच्छता परिसर निर्माण कार्य में तेजी लाते हुए गुणवत्तापूर्ण कार्य कराने का निर्देश दिया गया।
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं. व्हाट्सएप ग्रुप व टेलीग्राम एप पर जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें. Google News पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें)