नल जल योजना में गड़बड़ी करने वाले 36 और वार्ड सदस्यों को शोकाॅज

औरंगाबाद(लाइव इंडिया न्यूज 18 ब्यूरो)। औरंगाबाद के जिला पंचायती राज पदाधिकारी ने जिले के कुल 36 वार्ड सदस्यों से मुख्यमंत्री ग्रामीण पेयजल निश्चय योजना के तहत स्पष्टीकरण की मांग की है।

https://liveindianews18.in/two-thousand-paddy-ashes-in-fire/

इसके पहले जिन 35 वार्ड सदस्यों से स्पष्टीकरण की मांग की गई थी, उनके विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराने की कार्रवाई भी की जा रही है। साथ ही कई पंचायतों के मुखियों एवं अन्य वार्ड सदस्यों को भी चिन्हित किया गया है जिनसे स्पष्टीकरण की मांग की जा रही है।

जिला पंचायती राज पदाधिकारी के हवाले से डीपीआरओ कृष्णा कुमार ने बताया कि पंचायती राज विभाग ने काफी सख्त रवैया अपनाया है। चाहे वह पंचायती राज का कर्मी हो या त्रिस्तरीय पंचायत प्रतिनिधि, नल जल योजना का कार्य निर्बाध गति से जारी नहीं रहने पर दोषी के विरुद्ध कड़ी कानूनी कार्रवाई करने का निर्देश है।